Advertisement
पुनपुन घाट कूड़े में तब्दील, कैसे होगी छठ
मसौढ़ी : पुनपुन प्रखंड मुख्यालय स्थित पुनपुन नदी घाट पर मकान के तोड़े गये मलबे का ढेर तो लगा ही है साथ ही अगल-बगल के घरों की नालियों के पानी से पूरा नदी घाट जल मग्न हो गया है. ऐसे में पांच दिन बाद शुरू होनेवाले चार दिवसीय चैती छठ पर्व कैसे होगा. इसे लेकर […]
मसौढ़ी : पुनपुन प्रखंड मुख्यालय स्थित पुनपुन नदी घाट पर मकान के तोड़े गये मलबे का ढेर तो लगा ही है साथ ही अगल-बगल के घरों की नालियों के पानी से पूरा नदी घाट जल मग्न हो गया है. ऐसे में पांच दिन बाद शुरू होनेवाले चार दिवसीय चैती छठ पर्व कैसे होगा. इसे लेकर स्थानीय लोगों के साथ- साथ आयोजन समिति को भी चिंता सता रही है . गौरतलब है कि पुनपुन घाट पर पुनपुन समेत आसपास के क्षेत्रों के अलावा बड़ी संख्या में पटना के भी श्रद्धालु यहां छठ करने पहुंचते हैं .
पुनपुन पंडा समिति के अध्यक्ष सुदामा पांडेय व समाजसेवी मधुसूदन कुमार ने बताया कि बीते माह पटना उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में घाट के किनारे करीब दर्जन भर अतिक्रमण कर बनाये गये मकानों को तोड़ा गया था .उन्होंने बताया कि टूटे मकानों के मलबे से घाट पटा है. इस वजह से घरों के नाली का पानी नहीं निकल पा रहा है और घाट जलमग्न हो गया है.
छठ पर्व को लेकर स्थानीय प्रशासन से कई बार गुहार लगायी गयी, मगर इस ओर अब तक कोई ध्यान नहीं दिया गया है .इससे आसन्न चैती छठ पर्व कैसे हो इसकी चिंता आयोजन समिति को सता रही है. इधर, प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि इसे लेकर सोमवार को सीओ व आयोजन समिति से बात कर यथाशीघ्र इस दिशा में सार्थक पहल कर समस्या का समाधान किया जायेगा.
चैती छठ पूजा को लेकर उलार सूर्य मंदिर का किया निरीक्षण : दुल्हिनबाजार : थाना क्षेत्र के उलार गांव स्थित प्रसिद्ध उलार सूर्य मंदिर परिसर में रविवार को पहुंच कर पालीगंज एसडीओ ने चैती छठ पूजा को लेकर निरीक्षण किया. मंदिर के पुजारी अवध बिहारी दास ने बताया की यहां हजारों की संख्या में लोग राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से छठ पर्व करने आते हैं.
मौके पर पालीगंज एएसपी मिथिलेश कुमार, दुल्हिनबाजार थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, पालीगंज थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, खिरिमोड़ थानाध्यक्ष विभूति कुमार, रानीतालाब थानाध्यक्ष प्रभात कुमार शरण के अलावे स्वास्थ्यकर्मी, विद्युत अधिकारी, संबंधित पदाधिकारी और छठ पूजा समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement