22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

27 को भेजी जायेगी केंद्र को स्मार्ट सिटी की रिपोर्ट

पटना : स्मार्ट सिटी की रिपोर्ट अब 27 मार्च को केंद्र सरकार को भेज दी जायेगी. रिपोर्ट भेजने से पहले मुख्य सचिव ने पटना के साथ दो और शहरों बिहारशरीफ व भागलपुर की फाइनल रिपोर्ट पर चर्चा करेंगे. इसके बाद इसे राज्य सरकार की ओर से केंद्र सरकार के शहरी विकास मंत्रालय के स्मार्ट सिटी […]

पटना : स्मार्ट सिटी की रिपोर्ट अब 27 मार्च को केंद्र सरकार को भेज दी जायेगी. रिपोर्ट भेजने से पहले मुख्य सचिव ने पटना के साथ दो और शहरों बिहारशरीफ व भागलपुर की फाइनल रिपोर्ट पर चर्चा करेंगे. इसके बाद इसे राज्य सरकार की ओर से केंद्र सरकार के शहरी विकास मंत्रालय के स्मार्ट सिटी सेल को भेजा जायेगा. नगर आयुक्त अभिषेक सिंह ने बताया कि फिलहाल नगर निगम के लिए पांच सेक्शन में कुल एक दर्जन से अधिक योजनाओं का चयन हुआ है, लेकिन इसके अलाव भी कुछ योजनाओं में सुधार व बदलाव किया गया है.
पहले 2424 करोड़ के बाद अब 2521 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट है, लेकिन अब इस राशि को बढ़ा कर 2776.16 करोड़ रुपये कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि फिलहाल 27 मार्च को ही रिपोर्ट अंतिम रूप से फाइनल होगी. वहीं स्मार्ट सिटी के नोडल पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि रिपोर्ट भेजने के बाद पटना को स्मार्ट सिटी की तीसरी लिस्ट का इंतजार करना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें