22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शौचालय की टंकी में गिरने से बच्चे की मौत

नौबतपुर : निर्माणाधीन शौचालय की टंकी में गिर जाने से तीन वर्षीय मासूम रामू की मौत हो गयी. यह दर्दनाक हादसा नौबतपुर के शेखपुरा में शुक्रवार की सुबह हुआ. रामू स्व. राजेश शर्मा का पुत्र बताया जाता है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक उसकी मां बगल के किसी घर में काम से […]

नौबतपुर : निर्माणाधीन शौचालय की टंकी में गिर जाने से तीन वर्षीय मासूम रामू की मौत हो गयी. यह दर्दनाक हादसा नौबतपुर के शेखपुरा में शुक्रवार की सुबह हुआ. रामू स्व. राजेश शर्मा का पुत्र बताया जाता है.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक उसकी मां बगल के किसी घर में काम से गयी थी. रामू अपने भाई -बहनों के साथ खेल रहा था. इसी क्रम में वह घर के बगल में बन रहे शौचालय की खुले टंकी में जा गिरा. वहां जब तक कोई पहुंचता तब तक उसकी मौत हो गयी. इस घटना से परिजनों में चीत्कार मचा है. गांव में मातम है.
जानकारी के मुताबिक, मृतक की मां गूंगी है. मृतक तीन भाई, तीन बहनों में सबसे छोटा था. दो वर्ष पूर्व उसके पिता की मौत हो गयी थी.
दनियावां. प्रखंड के जफराबाद -परवीनचक गांव में चिकेन पॉक्स से पीड़ित सुनील यादव की पत्नी धर्मशीला देवी (27 वर्ष)की मौत इलाज के कर्म में फतुहा में हो गयी. वहीं, सुरेंद्र यादव का पुत्र विकास कुमार(16वर्ष), उदय पासवान की दो छोटी-छोटी पोती व पोता समेत सात बच्चेचिकेन पाॅक्स से पीड़ित हैं.
मोकामा़ कन्हाईपुर पंचायत में चिकन पॉक्स से लड़की की मौत से हड़कंप मच गया है़ बताया जाता है कि कन्हाईपुर ब्रह्मस्थान की एक लड़की काफी दिनों से चिकन पॉक्स से पीड़ित थी़ काफी दिनों तक उपचार के बाद भी लड़की की हालत में सुधार नहीं हुआ़ गुरुवार देर शाम लड़की की मौत हो गयी़ मिली जानकारी के अनुसार कन्हाईपुर पंचायत के ब्रह्मस्थान निवासी अरुण यादव की बेटी बलीसन कुमारी (12 वर्ष) को काफी दिनों से चिकन पॉक्स ने अपना शिकार बना रखा था़
चिकन पॉक्स से पीड़ित बलीसन का काफी जगहों पर इलाज कराया गया़ परिजनों ने बताया कि मोकामा से पटना तक लड़की का इलाज कराया गया, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ और अंततः उसकी मौत हो गयी़ कन्हाईपुर निवासी अजय सरकार ने बताया की उनकी पंचायत में काफी दिनों बाद चिकन पॉक्स से किसी के मौत की सूचना मिली है़ अजय सरकार ने प्रशासनिक अधिकारियों को चिकन पॉक्स से मौत होने की सूचना दी है़ हालांकि, प्रशासन ने चिकन पॉक्स से मौत की पुष्टि नहीं की है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें