22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

87 फीसदी छात्रों को मिलेगा स्वयं सहायता भत्ता का लाभ

पटना : विधान परिषद में योजना व विकास मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि राज्य के 87 फीसदी छात्रों को स्वयं सहायता भत्ता का लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि लगभग 87 फीसदी युवक इंटर पास कर गांव में रहते हैं. ऐसे युवकों को रोजगार की तलाश में स्वयं सहायता भत्ता का […]

पटना : विधान परिषद में योजना व विकास मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि राज्य के 87 फीसदी छात्रों को स्वयं सहायता भत्ता का लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि लगभग 87 फीसदी युवक इंटर पास कर गांव में रहते हैं. ऐसे युवकों को रोजगार की तलाश में स्वयं सहायता भत्ता का लाभ मिलेगा.
डॉ दिलीप कुमार चौधरी के तारांकित सवाल के जवाब में मंत्री बोल रहे थे. मंत्री ने कहा कि इंटर पास करनेवाले जो उच्चतर शिक्षा प्राप्त नहीं करेंगे उसे इसका लाभ मिलेगा. 35 हजार 350 युवाओं को स्वयं सहायता भत्ता का आवेदन स्वीकृत हुआ है. मंत्री के जवाब पर विपक्ष ने सरकार पर युवाओं को ठगने का आरोप लगाया. नेता प्रतिपक्ष सुशील मोदी ने कहा कि 21 दिसंबर, 2015 व नौ मार्च, 2016 को जारी संकल्प में कहीं नहीं लिखा कि केवल इंटर पास लोगों को ही मिलेगा.
सात सितंबर, 2016 को विभाग के प्रधान सचिव द्वारा सभी डीएम को लिखे गये पत्र में पूर्व के संकल्प में संशोधन कर दिया गया. डॉ दिलीप कुमार चौधरी ने कहा कि स्नातक बेरोजगार युवकों को स्वयं सहायता भत्ता का लाभ मिलना चाहिए. ताकि बेरोजगार युवकों को नौकरी की तलाश में आर्थिक परेशानी नहीं हो. मंत्री ने कहा कि 15 मार्च, 2017 तक एक लाख 17 हजार आवेदन प्राप्त हुआ.
इसमें 35 हजार 350 आवेदन स्वीकृत हुआ. 50 हजार 406 आवेदन अस्वीकृत व 32 हजार 151 आवेदन लंबित है. स्वयं सहायता भत्ता में युवाओं को प्रत्येक माह एक हजार मिलना है. दो साल तक भत्ता मिलेगा. इससे पहले किसी तरह का रोजगार मिलने पर पात्रता समाप्त हो जायेगी. श्रम संसाधन विभाग में कम से कम पांच माह का प्रशिक्षण लेना आवश्यक है.
नहर योजना की तैयार होगी डीपीआर : मंत्री ने राधा चरण साह के तारांकित सवाल के जवाब में भोजपुर जिला के संदेश प्रखंड में डेढुआ नहर पंप योजना का डीपीआर तैयार होगा. अगस्त 2017 तक डीपीआर तैयार होगी. इसके बाद योजना की स्वीकृति व कार्यारंभ की प्रक्रिया शुरू होगी. उन्होंने कहा कि इस योजना से 3209 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें