पटना : नयी बिजली दर की घोषणा शुक्रवार को होगी. बिहार विद्युत विनियामक आयोग बिजली दर की घोषणा करेगी. नयी बिजली दर पहली अप्रैल से लागू होगी . जानकारों के अनुसार बिजली दर में बीस से पच्चीस फीसदी बढ़ने की संभावना है. गौरतलब है कि गुरुवार को विधानपरिषद में ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने बजट पर चर्चा के बाद जवाब में बिजली दर में बढ़ोतरी के संकेत दिये.
उन्होंने कहा कि पिछले तीन साल से बिजली दर में बढ़ोतरी नहीं हुई. बिहार से सटे यूपी, झारखंड, पश्चिम बंगाल से कम बिजली दर यहां है. बिजली दर में बढ़ोतरी के लिए सरकार अधिकृत नहीं है. बिजली दर में बढ़ोतरी का काम विद्युत विनियामक आयोग करती है. मंत्री ने कहा कि इस साल तक हर गांव में बिजली मिलेगी.