पटना : इंटर और मैट्रिक 2017 की टॉपर सूची में आनेवाले परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिका की दोबारा जांच करवायी जायेगी. इन उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के लिए समिति की ओर से एक्सपर्ट की टीम बनायी जायेगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की मानें, तो रिजल्ट में टॉप 100 में आनेवाले परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिका को अलग से रखा जायेगा.
इसके बाद एक्सपर्ट की टीम से इन उत्तर पुस्तिकाओं की जांच करवायी जायेगी. इसके बाद ही टॉपर की सूची तैयार होगी. ज्ञात हो कि 2015 और 2016 में टॉपर सूची पर सवाल उठता रहा है. 2016 में तो टॉपर घोटाला ही हो गया. इसको देखते हुए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति फूंक-फूंक कर कदम रख रही है, ताकि इसमें किसी भी गड़बड़ी की कोई आशंका न रहे.
मूल्यांकन में गड़बड़ी की, तो कार्रवाई : इंटर और मैट्रिक के मूल्यांकन में गड़बड़ी करनेवाले परीक्षक पर समिति इस बार कार्रवाई करेगी. इसको लेकर समिति ने सभी मूल्यांकन केंद्रों पर सूचना भेजी है. नोटिस देकर परीक्षकों को कहा गया है कि मूल्यांकन में अंकों की गड़बड़ी करने और पकड़ में आनेवाले परीक्षकों पर परीक्षा समिति अधिनियम 1981 के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगी. ऐसे शिक्षकों को ब्लैक लिस्टेड किया जायेगा. ब्लैक लिस्टेड शिक्षकों पर कार्रवाई करने की अनुशंसा समिति विभाग से करेगी.