Advertisement
दिल्ली सरकार के साथ होगा परिवहन समझौता: चंद्रिका राय
पटना : यात्रियों को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बिहार सरकार अब दिल्ली सरकार के साथ परिवहन समझौता करेगी. परिवहन समझौता होने पर बिहार से दिल्ली बसों का परिचालन होगा. मंगलवार को विधान परिषद में परिवहन मंत्री चंद्रिका राय सामान्य वाद-विवाद के बाद सरकार की ओर से जवाब दे रहे थे. इससे पहले विभाग वार […]
पटना : यात्रियों को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बिहार सरकार अब दिल्ली सरकार के साथ परिवहन समझौता करेगी. परिवहन समझौता होने पर बिहार से दिल्ली बसों का परिचालन होगा. मंगलवार को विधान परिषद में परिवहन मंत्री चंद्रिका राय सामान्य वाद-विवाद के बाद सरकार की ओर से जवाब दे रहे थे.
इससे पहले विभाग वार चर्चा में तनवीर अख्तर, आदित्य नारायण पांडेय, केदार नाथ पांडेय, सूरज नंदन प्रसाद, कमर आलम, रण विजय कुमार सिंह, कृष्ण कुमार सिंह व गुलाम रसूल वलियावी भाग लिए. उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए बिहार सरकार ने झारखंड, प बंगाल, छत्तीसगढ़, ओडिशा व यूपी के साथ समझौता हो चुका है. सुरक्षित यात्रा के लिए चालकों को ड्राइविंग का प्रशिक्षण देने के लिए सभी जिले में ड्राइविंग स्कूल खुलेगा. इसके लिए सभी डीएम को पत्र लिखकर जमीन उपलब्ध कराने के लिए निर्देश गया है. तीन माह में औरंगाबाद स्थित अत्याधुनिक चालक प्रशिक्षण सह शोध संस्थान काम करना शुरू कर देगा.
वहां एक हजार रुपये फीस लेकर ड्राइविंग प्रशिक्षण दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सड़क सुरक्षा निधि गठित की गयी है. इससे सड़क सुरक्षा को लेकर जन जागरूकता कार्यक्रम में राशि की कमी नहीं होगी. राज्य में शराबबंदी से 17 फीसदी सड़क दुर्घटना में कमी हुई है. इसमें और सजगता से लगभग 50 फीसदी सड़क दुर्घटना कम होगी. सुरक्षा के ख्याल से जुगाड़ तकनीक से चलनेवाली गाड़ी के परिचालन पर रोक लगा दी गयी है. सर्वोच्च न्यायालय ने भी आदेश पारित किया है. महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए उनके नाम से कॉमर्शियल लाइसेंस है उसे वाहनों के टैक्स में सौ फीसदी छूट है. दिव्यांगो को भी छूट है. ओवरलोडिंग रोने के लिए विभाग सख्त है.
ओवरलोडिंग में इस साल अभी तक 175 करोड़ जुर्माना वसूल हुआ है. लोकसेवा अधिकार अधिनियम के तहत 11 लाख आवेदनों का निष्पादन होगा. बुडको से मिली बसों से 80 लाख यात्रियों को ढोने का काम हुआ है. विभाग की ओर से ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर खोला जायेगा जहां वाहनों के सभी तरह के फिटनेस की जांच होगी. मंत्री ने कहा कि वाहनों के निबंधन की संख्या बढ़ने से राजस्व में वृद्धि हो रही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व व राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की बहादुरी से बिहार आगे बढ़ेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement