19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों का विरोध बढ़ा, इंटर का रिजल्ट अधर में

पटना : इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट समय पर निकलना अब मुश्किल लग रहा है, क्योंकि अनुदानित स्कूल और काॅलेज कर्मी समान काम के लिए समान वेतन की मांग पर अड़ गये है और उन लोगों ने सूबे के कई जिलों में इंटर परीक्षा के कॉपी का मूल्यांकन करने का बहिष्कार किया है. यह विरोध इस […]

पटना : इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट समय पर निकलना अब मुश्किल लग रहा है, क्योंकि अनुदानित स्कूल और काॅलेज कर्मी समान काम के लिए समान वेतन की मांग पर अड़ गये है और उन लोगों ने सूबे के कई जिलों में इंटर परीक्षा के कॉपी का मूल्यांकन करने का बहिष्कार किया है. यह विरोध इस कदर बढ़ गया है कि प्रदेश के कई जिलों में बनाये गये मूल्यांकन सेंटर पर आधे शिक्षक भी नहीं आ रहे हैं.

शनिवार को ताजा मामला नालंदा का आया, जहां डीइओ ने सरदार पटेल कॉलेज, उजवंत नगर मूल्यांकन केंद्र को बंद कर दिया. ऐसा ही विरोध प्रदर्शन अन्य जिलों में भी हो रहा है. हालांकि, वहां से अब तक आधिकारिक रूप से मूल्यांकन बंद करने की सूचना नहीं है.


इधर, समान काम के लिए समान वेतन की मांग कर रहे है. वित्त रहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा, बिहार के कार्यकारी अध्यक्ष राय शिरपाल सिंह और महासचिव जय नारायण सिंह ने बताया कि पांच सालों से सरकार ने अनुदान की राशि नहीं दी है. समान काम के लिए समान वेतन अभी तक लागू नहीं हुआ है. जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होंगी, तब तक इंटर मूल्यांकन का बहिष्कार जारी रहेगा. बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के महासचिव महेंद्र प्रसाद शाही ने बताया कि 29 मार्च को संघ की ओर से विधान सभा का घेराव किया जायेगा. इसके अलावा बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ ने भी इंटर मूल्यांकन बहिष्कार का समर्थन किया है. इसकी जानकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू ने दी. सर्वोदय जागृति मंच की ओर शनिवार को गर्दनीबाग में धरना दिया गया. इसमें सैकड़ों लाेग शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें