22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुशील मोदी ने शिक्षा मंत्री को कहा- ज्यादा काबिल मत बनिए, हंगामा

पटना. बिहार विधान परिषद में शुक्रवार को तारांकित प्रश्नकाल के दौरान सत्तापक्ष और विपक्ष के सदस्यों के बीच आपस में जोरदार बहस हुई. मामले ने उस समय ज्यादा तूल पकड़ लिया जब बहस के दौरान नेता प्रतिपक्ष ने शिक्षा मंत्री डॉ अशोक चौधरी को कह दिया कि ज्यादा काबिल मत बनिए, आप से ज्यादा काबिल […]

पटना. बिहार विधान परिषद में शुक्रवार को तारांकित प्रश्नकाल के दौरान सत्तापक्ष और विपक्ष के सदस्यों के बीच आपस में जोरदार बहस हुई. मामले ने उस समय ज्यादा तूल पकड़ लिया जब बहस के दौरान नेता प्रतिपक्ष ने शिक्षा मंत्री डॉ अशोक चौधरी को कह दिया कि ज्यादा काबिल मत बनिए, आप से ज्यादा काबिल पिछले शिक्षा मंत्री पीके शाही थे, जो इस व्यवस्था को सुधार ही नहीं पाये.
आपको 14 महीने हो गये शिक्षा विभाग का प्रभार संभाले, लेकिन आपने अब तक बिहार स्टेट टेक्सटबुक कॉरपोरेशन की व्यवस्था सुधार नहीं पाये. पिछले चार-पांच सालों से 8-10 महीने की देरी से छात्रों के बीच किताब का वितरण हो रहा है. इस परिपाटी को बदलने के लिए सरकार के स्तर से कोई प्रयास नहीं किया गया है. इस पर पलटवार करते हुए शिक्षा मंत्री डॉ अशोक चौधरी ने कहा कि आप मेरे 14 महीने के शासन को देख रहे हैं. आप जब खुद छह साल तक डिप्टी सीएम थे, तब क्यों नहीं कॉरपोरेशन की व्यवस्था को सुधारने के लिए कोई ठोस पहल की. आप कोई सुधार नहीं कर पाये और हमारे महज 14 महीने के शासन पर सवाल उठा रहे हैं. हंगामा लाल बाबू प्रसाद के तारांकित प्रश्न पर हो रहा था.
अप्रैल से बच्चों को मिलने लगेंगी किताबें
शिक्षा मंत्री ने कहा कि पिछले साल की बची हुईं किताबें इस बार बांटी जायेंगी. सरकारी स्कूल के बच्चों को अप्रैल महीने से किताबें मिलनी शुरू हो जायेंगी. उन्होंने कहा कि पिछले 7-8 सालों से किताब छापने के लिए कागज खरीदने की बाध्यता केंद्रीय एजेंसी एचपीसीएल से थी और वह कागज सप्लाई करने में काफी देरी करता था. इस वजह से किताबें समय पर नहीं छप पाती थीं. इस बार से इस व्यवस्था में बदलाव किया गया है. उन्होंने कहा कि टेक्सटबुक कॉरपोरेशन में हुई धांधली की जांच निगरानी विभाग कर रहा है. उचित कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें