पटना : कोतवाली थाने के एसपी वर्मा रोड में स्थित वाटिका हॉस्टल में रह कर इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी कर रही छात्रा अलका ओझा ने खुदकुशी कर ली. उसने दुपट्टे से फांसी का फंदा बनाया और झूल गयी. मामले की जानकारी किसी को नहीं हो पायी क्येांकि उस कमरे में रहनेवाली अन्य छात्राएं होली में अपने घर गयी थीं़ छात्रा भी अपने छपरा स्थित आवास पर होली मनाने गयी थी और गुरुवार को ही लौटी थी, लेकिन शुक्रवार की सुबह से उसका दरवाजा जब नहीं खुला, तो हॉस्टल में रहनेवाले अन्य लोगों को शक हुआ और जब छानबीन की, तो पाया कि छात्रा पंखे से लटकी हुई है.
इसके बाद कोतवाली पुलिस को मामले की जानकारी दी गयी.
पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. कमरे से छात्रा के कोचिंग का आइकार्ड बरामद किया गया है. छात्रा के परिजनों को भी घटना की जानकारी दे दी गयी है. छात्रा फ्रेजर रोड स्थित आकाश इंस्टीट्यूट में इंजीनियरिंग परीक्षाओं की तैयारी करती थी. फिलहाल घटनास्थल से सुसाइड नोट बरामद नहीं किया जा सका है.