Advertisement
बिहार सरकार केवी के लिए जमीन नहीं दे पायी
पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्विट कर कहा है कि प्रधानमंत्री ने बिहार सहित पूरे देश में 50 नये केंद्रीय विद्यालय खोलने के लिए 1160 करोड़ रुपये मंजूर किये हैं. इससे पचास हजार अतिरिक्त छात्रों को बेहतर स्कूली शिक्षा मिलेगी. चार हजार नये पद सृजित होंगे. उन्होंने […]
पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्विट कर कहा है कि प्रधानमंत्री ने बिहार सहित पूरे देश में 50 नये केंद्रीय विद्यालय खोलने के लिए 1160 करोड़ रुपये मंजूर किये हैं. इससे पचास हजार अतिरिक्त छात्रों को बेहतर स्कूली शिक्षा मिलेगी.
चार हजार नये पद सृजित होंगे. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार पहले से प्रस्तावित केंद्रीय विद्यालयों के लिए भी जमीन नहीं दे पायी है. एक अन्य ट्विट में मोदी ने कहा कि यदि नीतीश कुमार के खिलाफ फूहड़ बयानों के रिकाॅर्ड निकाले जाएं, तो पेट में दांत से लेकर व्यक्तिगत रिश्तों तक पर ओछी टिप्पणी करने वाला मुहावरा लालू प्रसाद और राबड़ी देवी के नाम दर्ज मिलेंगे. लालू परिवार ने विरोधियों के प्रति अपनी भाषा का स्तर गिराने में प्रधानमंत्री तक को नहीं बख्शा. अस्पताल में हीमोफीलिया की दवा फैक्टर-8 खत्म है, लेकिन किसी को इसकी चिंता नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement