Advertisement
रामनगरी से पाटलिपुत्र जंकशन के बीच जल्द बनेगी नयी सड़क
पटना : आशियाना-दीघा रोड पर स्थित रामनगरी मोड़ से पाटलिपुत्र जंकशन तक एक नयी सड़क बनाने की कवायद शुरू कर दी गयी है. फिलहाल, रामनगरी मोड़ से लेकर पारस गार्डेन तक सड़क बनी हुई है. लेकिन, इस सड़क को विस्तार करते हुए निगम प्रशासन ने पारस गार्डेन से बंधन बैंक तक भूगर्भ नाला और सड़क […]
पटना : आशियाना-दीघा रोड पर स्थित रामनगरी मोड़ से पाटलिपुत्र जंकशन तक एक नयी सड़क बनाने की कवायद शुरू कर दी गयी है. फिलहाल, रामनगरी मोड़ से लेकर पारस गार्डेन तक सड़क बनी हुई है. लेकिन, इस सड़क को विस्तार करते हुए निगम प्रशासन ने पारस गार्डेन से बंधन बैंक तक भूगर्भ नाला और सड़क बनाने का प्रस्ताव तैयार किया है.
इसके साथ ही बंधन बैंक से पाटलिपुत्र जंकशन तक नक्शा में सड़क दर्शाया गया है. इसका सर्वे दो-चार दिनों में शुरू जायेगा. नगर आयुक्त अभिषेक सिंह ने बताया
कि पारस गार्डेन से लेकर बंधन बैंक की दूरी 1100 मीटर है. इसपर भूगर्भ नाला और सड़क बनाने को लेकर विभाग से 2.35 करोड़ रुपये की राशि की मांग की गयी है. राशि उपलब्ध होते ही नाला सह सड़क बनाने का काम शुरू कर दिया जायेगा. इससे लोगों को आशियाना मोड़ के जाम से मुक्ति मिलेगी.
हटाया जायेगा अतिक्रमण : पारस गार्डेन से बंधन बैंक तक बनी सड़क की चौड़ाई कहीं पर 24 फुट है, तो कहीं पर 30-32 फुट. इस मामले में नगर आयुक्त ने जांच के आदेश दे दिये हैं कि कहीं कम चौड़ाई वाली जगहों पर अतिक्रमण तो नहीं है. यदि अतिक्रमण हुआ, तो उसे हटा कर सड़क के चौड़ीकरण का काम किया जायेगा.
जरूरत पड़ने पर होगा भूमि अधिग्रहण
बंधन बैंक से लेकर पाटलिपुत्र जंकशन तक कॉलोनी बसी हुई नहीं है. सिर्फ खेत ही खेत हैं. हालांकि, नक्शा में सड़क दर्शायी गयी है, लेकिन चौड़ाई स्पष्ट नहीं है. सड़क की चौड़ाई कम होगी, तो निगम प्रशासन भूमि अधिग्रहण का प्रस्ताव विभाग को भेजेगी और प्रस्ताव मंजूर होने के बाद भूमि अधिग्रहण और सड़क बनाने का काम शुरू किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement