Advertisement
युवती बरामद, तीन धराये
भाई से करा दी थी शादी गिरफ्तार लोगों में मां-बेटी व दामाद शामिल पटना सिटी : मालसलामी थाने की पुलिस ने सिमली शहादरा स्थित चांई टोले से गायब दो युवतियों में एक को बरामद कर लिया है. इस मामले में आरोपित मां-बेटी और दामाद को गिरफ्तार किया गया है. थानाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद ने बताया कि […]
भाई से करा दी थी शादी
गिरफ्तार लोगों में मां-बेटी व दामाद शामिल
पटना सिटी : मालसलामी थाने की पुलिस ने सिमली शहादरा स्थित चांई टोले से गायब दो युवतियों में एक को बरामद कर लिया है. इस मामले में आरोपित मां-बेटी और दामाद को गिरफ्तार किया गया है.
थानाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद ने बताया कि अनमोल सिंह की पत्नी राधा देवी ने अपनी 19 वर्षीया पुत्री व उसकी सहेली के अगवा की आशंका जताते हुए मामला दर्ज कराया था. दर्ज मामले में पुलिस ने पड़ोसी विरेंद्र कुमार, पत्नी रिजवाना उर्फ प्रिया और रिजवाना की मां आसमा खातून को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार मां-बेटी व दामाद को पूछताछ के बाद जेल भेजा गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद युवती अपनी शादीशुदा सहेली के साथ बीते 25 दिसंबर को हरिमंदिर गली खरीदारी करने गयी थी. इसके बाद से दोनों सहेलियां लापता थीं.
युवती की मां राधा देवी ने पहले गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था. इसके बाद उन्होंने अपहरण का मामला दर्ज कराया. थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद युवती ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि नौकरी दिलाने के नाम पर रिजवाना उसे और उसकी सहेली को मुगलसराय होते हुए फिरोजाबाद अपने ससुराल ले जाते हुए आगरा ले गयी. वहां पर अधेड़ हरपाल सिंह से उसकी शादी कराना चाहते थे. इसके लिए लगातार दबाव बना रहे थे.
हालांकि, बाद में विरोध के बाद जबरन छोटे भाई राजू से शादी करा दी. युवती को आगरा से बरामद किया गया है. बरामद युवती की चिकित्सकीय जांच करायी गयी है. साथ ही व्यवहार न्यायालय में 164 का बयान कराया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि सहेली की तलाश में आरोपितों से पूछताछ की जा रही है. हालांकि, आशंका जतायी जा रही है कि इन लोगों ने सहेली को कहीं बेच तो नहीं दिया है. इस संभावना पर पुलिस टीम जांच में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement