पटना : बिहार विधानसभा में विपक्षी सदस्यों के व्यवहार से बिहार के संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार काफी क्षुब्ध हैं. संसदीय कार्य मंत्री ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि बीजेपी के सदस्यों को संसदीय परंपरा का ज्ञान नहीं है. श्रवण कुमार ने कहा कि आज ग्रामीण विकास विभाग के विषय पर चर्चा होनी थी. मैंने बीजेपी सदस्यों से कहा कि वह चर्चा में भाग लें और गांवों का विकास कैसे हो, गांवों में कैसे प्रगति हो, अपनी भी राय रखें. लेकिन, बीजेपी सदस्यों को सिर्फ अपनी बात सुनने और अपनी बात कहने के अलावा कोई काम नहीं है. सदन से वॉक आउट कर जाना यही इनका काम है.
श्रवण कुमार ने कहा कि बीजेपी के सदस्यों को संसदीय लोकतंत्र का ज्ञान नहीं है इसलिए वह ऐसा काम करते हैं.