Advertisement
अप्रैल से कच्ची दरगाह-बिदुपुर पुल का काम
पटना : कच्ची दरगाह-बिदुपुर के बीच छह लेन पुल के निर्माण को लेकर अप्रैल के पहले सप्ताह से पटना साइड में पायलिंग का काम शुरू होगा. पुल के निर्माण को लेकर राघोपुर दियारा में मैटेरियल ले जाने के लिए सबलपुर इलाके में अस्थायी एप्रोच रोड तैयार कर लिया गया है. एप्रोच रोड से मैटेरियल ले […]
पटना : कच्ची दरगाह-बिदुपुर के बीच छह लेन पुल के निर्माण को लेकर अप्रैल के पहले सप्ताह से पटना साइड में पायलिंग का काम शुरू होगा. पुल के निर्माण को लेकर राघोपुर दियारा में मैटेरियल ले जाने के लिए सबलपुर इलाके में अस्थायी एप्रोच रोड तैयार कर लिया गया है.
एप्रोच रोड से मैटेरियल ले जाने के बाद गंगा में जहाज से लोडेड ट्रक को राघोपुर साइड पहुंचाया जायेगा. राघोपुर साइड में पायलिंग के लिए वेल फाउंडेशन करने का काम अप्रैल के पहले सप्ताह में शुरू होगा. बरसात आने से पहले काम पूरा होने पर पायलिंग के काम में सुविधा होगी. पुल व एप्रोच रोड के निर्माण के लिए 186 एकड़ जमीन उपलब्ध हुआ है. शेष जमीन का अधिग्रहण का काम तेजी से चल रहा है. पुल बनानेवाली एजेंसी दक्षिण कोरिया की देवू व भारत की एलएंडटी द्वारा पुल निर्माण काम को लेकर तैयारी पूरी कर ली है.
313 एकड़ जमीन की जरूरत : कच्ची-दरगाह व बिदुपुर के बीच गंगा नदी में बनने वाला पुल देश का सबसे लंबा पुल है. पुल की लंबाई 9.76 किलोमीटर है. पुल के दोनों ओर 13 किलोमीटर एप्रोच रोड बनना है.
पुल के दोनों ओर एप्रोच रोड बनाने में 313 एकड़ जमीन की आवश्यकता है. इसमें 186 एकड़ जमीन मिली है. 55 एकड़ जमीन वैशाली व पटना जिला प्रशासन से मिली है. इसके अलावा 131 एकड़ जमीन किसानों से मिली है. शेष जमीन के लिए वैशाली व जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जा रही है. बिहार सरकार ने जमीन अधिग्रहण के लिए 696 करोड़ दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement