21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीत का जश्न मनाने बैलगाड़ी पर निकाला जुलूस

पटना. भाजपा के दीघा विधायक एवं प्रदेश महामंत्री डॉ संजीव चौरसिया ने राज्यों के चुनाव में हुई ऐतिहासिक जीत का जश्न होली पर बैलगाड़ी पर सवार होकर मनाया. उन्होंने खाजपुरा स्थित अपने आवास से बेली रोड की सड़कों पर होली जुलूस निकाला. इस दौरान नगर वासियों ने गुलाल एवं रंगों से उनका जोरदार अभिवादन किया. […]

पटना. भाजपा के दीघा विधायक एवं प्रदेश महामंत्री डॉ संजीव चौरसिया ने राज्यों के चुनाव में हुई ऐतिहासिक जीत का जश्न होली पर बैलगाड़ी पर सवार होकर मनाया. उन्होंने खाजपुरा स्थित अपने आवास से बेली रोड की सड़कों पर होली जुलूस निकाला. इस दौरान नगर वासियों ने गुलाल एवं रंगों से उनका जोरदार अभिवादन किया. डॉ चौरसिया ने बताया कि प्रधानमंत्री की विकास कार्य तथा उनके द्वारा लागू की गई केन्द्रीय योजनाओं से गरीब एंव किसानों को लाभ हुआ. हमारे अन्न दाता किसानों का प्रतीकों में से एक बैलगाड़ी है, इसलिए हमलोग बैलगाड़ी से होली जुलूस निकाला. इस दौरान अरविंद वर्मा, गणेश कुमार, कन्हैया किशोर, नागेंद्र कुमार, संजय राय, प्रदीप कुमार पप्पु, दिनेश कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे.
पटना : होली के दौरान एटीएम ने ज्यादा परेशान नहीं किया. लेकिन, 14 मार्च को कुछ इलाके में लगी एटीएम में कैश नहीं होने के कारण लोगों को एक से दूसरे एटीएम तक चक्कर लगानी पड़ी. जिन एटीएम से निकासी हो रही थी, वहां लोगों को 2000 के नोट ही मिल रहे थे.
एक अनुमान के अनुसार शहर के लगभग 30 फीसदी एटीएम कैश आउट या तकनीकी कारणों से बंद रहीं. ज्ञात हो कि सरकारी और निजी बैंकों ने लगातार चार दिन छुट्टी होने के कारण एटीएम को फुल अपलोड करने का दावा किया था. प्रभात खबर के संवाददाता ने कंकड़बाग, बुद्ध मार्ग, बस अड्डा रोड, फ्रेजर रोड, डाकबंगला, गांधी मैदान, बोरिंग रोड चौराहा, स्टेशन रोड, में लगी एटीएम का जायजा लिया.
मीठापुर : बस अड्डा रोड में लगी 13 एटीएम में से चार में से तीन एटीएम के शटर बंद थे, जबकि स्टेट बैंक की एटीएम में कैश नहीं होने के कारण लोग निराश लौट रहे थे.
बुद्ध मार्ग : यहां लगी तीनों एटीएम खुली तो थीं, लेकिन एक में कैश नहीं होने के कारण लोगों को परेशानी हुई.डाकबंगला : स्टेशन रोड से डाकबंगला चौराहा तक लगी पांच एटीएम में से दो बंद थीं. शेष तीन एटीएम से 2000 और 500 के नोट निकल रहे थे.
फ्रेजर रोड : डाकबंगला चौराहा से फ्रेजर रोड तक लगी आठ एटीएम में से दो बंद थीं. बैंक ऑफ बड़ौदा की एटीएम से केवल दो हजार के नोट निकल रहे थे.
गांधी मैदान : यहां स्थित स्टेट बैंक के मुख्य शाखा परिसर में लगी आठ एटीएम में से एक खराब थीं. यहां से 2000, 500 तथा 100 रुपये के नोट निकल रहे थे.
बोरिंग रोड : चौराहे के आसपास लगी 11 एटीएम में से दो के शटर गिरे थे, वहीं तीन एटीएम में कैश नहीं थे. एटीएम में तैनात गार्ड के अनुसार अंतिम बार कैश अपलोड 10 मार्च को किया गया था. जिससे लोगों को परेशानी नहीं हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें