बाढ़ : अनुमंडल में पुलिस ने होली के मौके पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने के आरोप में आठ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. वहीं कार्रवाई के दौरान तीन बाइकें भी बरामद की गयी है. भदौर पुलिस ने माया विगहा तीन मुहानी के पास मुख्य पथ पर चेकिंग लगायी. इस दौरान तीन बाइक पर सवार सात लोगों को शराबबंदी कानून में गिरफ्तार किया गया है.
इनमें पितौझियां गांव निवासी सुरज कुमार, मुकेश कुमार, माया विगहा गांव निवासी धर्मवीर महतो, अन्दौली गांव निवासी दिना पासवान, डोमा करौता गांव निवासी विकास कुमार, इस्लामपुर गांव निवासी गौतम पासवान तथा कईमा गांव निवासी नितीश पासवान शामिल है. वहीं बेलछी पुलिस ने मसत्थु गांव में गुलशन कुमार को शराबबंदी का उलंघन करने के आरोप में पकड़ा है. सभी आठों आरोपितों को पुलिस ने जेल भेज दिया है.
शराब बरामद : मोकामा. हावड़ा अमृतसर एक्सप्रेस के शौचालय से शराब बरामद किया गया. मोकामा जीआरपी द्वारा दो सौ मिली के 505 देसी शराब की बरामदगी की गयी. शराब को लावारिस हालत में शौचालय में छिपा कर ले जाया जा रहा था. किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी.
शराब बरामद: बख्तियारपुर. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने होली के दिन सैदपुर गांव में छापेमारी कर 25 बोतल अंगरेजी शराब बरामद की. सालिमपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि सैदपुर गांव के मकान से शराब बरामद की गयी है. कारोबारी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.