मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर जिला के बोचहा थाना अंतर्गत एक गांव के समीप रविवार को एक बस के अनियंत्रित होकर पलट जाने से छह लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
दुर्घटना पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख जताया है. उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि मुज़फ्फरपुर के पास दिल्ली से मधुबनी आ रही बस दुर्घटना दुखद…. मृतकों के परिवार को 4 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान दिया जाएगा जबकि घायलों का समुचित इलाज जारी है….
बोचहा थाना अध्यक्ष धनंजय शर्मा ने बताया कि गोपालपुर चौक के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 57 पर हुए इस हादसे में छह लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि 24 अन्य जख्मी हो गये. इनमें से कई की स्थिति चिंताजनक बतायी जा रही है.
उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए तथा घायलों को इलाज के लिए श्रीकृष्ण मेडिकल कालेज अस्पताल भेजा गया है. शर्मा ने बताया कि करीब 52 यात्रियों को लेकर उक्त बस दिल्ली से मधुबनी जिला जा रही थी.
मुज़फ्फरपुर के पास दिल्ली से मधुबनी आ रही बस दुर्घटना दुखदI मृतकों के परिवार को 4 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान एवं घायलों का हो रहा समुचित इलाजI
— Nitish Kumar (@NitishKumar) March 12, 2017