पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यूपी समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए भाजपा को यूपी और उतराखंड की बड़ी विजय पर बधाई दी है. उन्होंने शनिवार की देर शाम ट्वीट कर कहा कि जहां तक यूपी के चुनाव नतीजे का सवाल है, पिछड़े वर्गों के बड़े तबके ने भाजपा को अपना समर्थन दिया. साथ ही, गैर भाजपा पार्टियों द्वारा इन्हें जोड़ने का कोई प्रयास नहीं किया गया. यूपी में बिहार की तर्ज पर महागंठबंधन भी नहीं हो पाया.
पांच राज्यों में हुए चुनाव में विजयी पार्टियों को बधाई https://t.co/QfCmBs95Sr
— Nitish Kumar (@NitishKumar) March 11, 2017
मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके अलावा नोटबंदी का इतना कड़ा विरोध करने की जरूरत नहीं थी. कारण, इससे गरीब लोगों के मन में संतोष का भाव उत्पन्न हुअा था. उन्हें लगता था कि इससे अमीर लोगों को चोट पहुंची है. परंतु कई पार्टियों द्वारा इसे नजरअंदाज किया गया. नीतीश कुमार ने पंजाब में कांग्रेस पार्टी की बड़ी जीत पर बधाई दी. कांग्रेस का गोवा एवं मणिपुर में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरना सराहनीय है.