23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होली के रंग में रंगे नेता, कहा-जोगीरा सा रा रा

पटना : भाजपा के तीन बड़े नेताओं केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, विपक्ष के नेता डॉ प्रेम कुमार और सांसद आरके सिन्हा की ओर से शुक्रवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. भाजपा नेताओं सहित समाज के सभी वर्ग के लोगों ने इसमें शिरकत की. लोगों ने एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली की […]

पटना : भाजपा के तीन बड़े नेताओं केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, विपक्ष के नेता डॉ प्रेम कुमार और सांसद आरके सिन्हा की ओर से शुक्रवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. भाजपा नेताओं सहित समाज के सभी वर्ग के लोगों ने इसमें शिरकत की. लोगों ने एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं. भाजपा नेता होली के गीतों पर थिरके. पुआ-पकवान का लोगों ने जमकर आनंद उठाया.
रविशंकर प्रसाद की ओर से किदवईपुरी में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर प्रसाद ने कहा कि शनिवार को केसरिया होली मनेगी. होली आपसी सद्भाव का पर्व है.
होली गीतों और जोगीरा- सा रा रा का उन्होंने जमकर आनंद उठाया. इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री रामकृपाल यादव, गिरिराज सिंह सहित भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय, नंद किशोर यादव, सांसद आरके सिन्हा, विधायक अरुण सिन्हा, संजीव चौरसिया, नितिन नवीन आदि मौजूद थे.
होली प्यार और सौहार्द का संदेश देती है: राज्यपाल : भाजपा सांसद आरके सिन्हा ने अपने आवास पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया. इसमें शिरकत करने पहुंचे राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने कहा कि होली का त्योहार रंग और गुलाल का है. यह प्यार और सौहार्द का संदेश देती है.
होली मिलन समारोह में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, विधानसभाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय, नंदकिशोर यादव, केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव, विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, विपक्ष के नेता डॉ प्रेम कुमार सहित विधायक अरुण कुमार सिन्हा, संजीव चौरसिया, नितिन नवीन विधान पार्षद संजय मयूख, किरण घई सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. इस मौके पर लोगों ने भोजपुरी के सुपर स्टार पवन सिंह एवं वर्षा तिवारी के लोक गीतों का भरपूर आनंद उठाया.
प्रेम कुमार के घर जमा होली का रंग : विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रेम कुमार के सरकारी आवास पर भी होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. लोगों ने होली गीतों का आनंद लिया. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, रामकृपाल यादव, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी सहित कई भाजपा नेताओं ने इसमें भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें