जल सत्याग्रह ने दिखाया रंग गाइड बांध का काम शुरू
कुचायकोट प्रखंड के कालामटिहनिया में गंडक दियारा संघर्ष समिति के जल समाधि सत्याग्रह के 22वें दिन डीएम राहुल कुमार ने सत्याग्रहियों की मांगों में एक की शुरुआत की और जूस पिला कर आमरण अनशन को समाप्त कराया. डीएम ने आंदोलनकारियों को बताया कि गाइड निर्माण कार्य जल्दी ही शुरू हो जायेगा, जबकि पायलट चैनल के […]
कुचायकोट प्रखंड के कालामटिहनिया में गंडक दियारा संघर्ष समिति के जल समाधि सत्याग्रह के 22वें दिन डीएम राहुल कुमार ने सत्याग्रहियों की मांगों में एक की शुरुआत की और जूस पिला कर आमरण अनशन को समाप्त कराया. डीएम ने आंदोलनकारियों को बताया कि गाइड निर्माण कार्य जल्दी ही शुरू हो जायेगा, जबकि पायलट चैनल के निर्माण के लिए दोबारा टेंडर 18 मार्च को होना है.
डीएम ने कहा कि राज्य सरकार ने आपकी मांगों को गंभीरता से लिया है. उधर, टेंडर की प्रक्रिया पूरी होते ही गाइड बांध और पायलट चैनल भी बनने लगेगा. इसके साथ ही दियारा के लोगों ने भी अपना उपवास आंदोलन खत्म कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement