22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होली पर बादल भी भिगोयेंगे

गिरेगा पारा : तीन दिनों तक ऐसा ही मौसम, शहर के कुछ इलाकों में ओले भी गिरे पटना : होली पर प्रकृति आप से बारिश की बूंदे बरसायेगी. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक होली के दिन यानी सोमवार को भी बारिश हो सकती है. शुक्रवार देर शाम शहर के विभिन्न इलाकों में हल्की बारिश हुई. […]

गिरेगा पारा : तीन दिनों तक ऐसा ही मौसम, शहर के कुछ इलाकों में ओले भी गिरे
पटना : होली पर प्रकृति आप से बारिश की बूंदे बरसायेगी. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक होली के दिन यानी सोमवार को भी बारिश हो सकती है. शुक्रवार देर शाम शहर के विभिन्न इलाकों में हल्की बारिश हुई. सूखी जमीन में बूंदें समाते ही शहर सौंधी खुशबू छोड़ गयी. इसके साथ ही उत्तरी बिहार में गोपालगंज, सीवान, बेतिया, मधुबनी, छपरा और मुजफ्फरपुर में भी बारिश हुई.
पटना और आस-पास के इलाकों में ओले भी गिरे. दक्षिणी बिहार में भी बादल छाये रहे, इससे तापमान में भी गिरावट दर्ज की गयी. आनेवाले तीन दिनों तक मौसम इसी तरह का बना रह सकता है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में ये बदलाव आये हैं. पटना शहर का तापमान 30 डिग्री तक दर्ज किया गया. शनिवार को तापमान में दो डिग्री तक की गिरावट हो सकती है. पिछले साल मार्च के महीने में चार एमएम तक बारिश दर्ज की गयी थी.
तीन दिनों में मौसम
दिन न्यूनतम अधिकतम
11 मार्च 17॰ 28॰
12 मार्च 16॰ 29॰
13 मार्च 17॰ 29॰
हल्की बारिश में एक घंटा बाधित रही बिजली
पटना. शुक्रवार की शाम हल्की बारिश शुरू हुई. बारिश शुरू होते ही पेसू क्षेत्र के कई फीडर ब्रेक डाउन पर चला गया और कई जगहों पर ट्रांसफॉर्मर के फ्यूज जल गया और फेज में भी गड़बड़ी आ गयी. इससे राजधानी के दर्जनों इलाकों में एक से दो घंटा तक बिजली आपूर्ति बाधित रही. शाम साढ़े आठ बजे बारिश शुरू होते ही राजीव नगर, पाटलिपुत्र, नॉर्थ एसके पुरी और शिवपुरी फीडर ब्रेक डाउन पर चला गया. इससे एक घंटा बिजली बाधित रही. इस दौरान पाटलिपुत्र कॉलोनी, न्यू पाटलिपुत्र, महेश नगर, इंद्रपुरी आदि इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रही. इसके साथ ही एसके पुरी फीडर में भी गड़बड़ी आ गयी.
पटना : होली को लेकर बाइपास पर बढ़े गाड़ियों के दबाव के चलते जाम लग रहा है. इससे निपटने के लिए ट्रैफिक पुलिस हर आधे घंटे में बाइपास पर जाम क्लियर ड्राइव चलायेगा. इसके तहत पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने इलाकों में हर आधे घंटे पर रुके वाहनों को आगे बढ़ाने का काम करेंगे. बाइपास की मॉनीटरिंग कर रिपोर्ट डीएसपी टू को भेजना होगा.
अगर जाम लगता है तो तैनात अधिकारी पर कार्रवाई की जायेगी.जाम से निपटने के लिए हर टर्निंग प्वाइंट पर पुलिस बल तैयार किये गये हैं. पूरे बाइपास में अतिरिक्त ट्रैफिक बल की तैनाती की गयी है. बाइपास पर डिवाइडर ब्रेक पर एक-एक बल की तैनाती होगी, जो वाहनों को गलत दिशा से घुसने पर रोकेगी. मसौढ़ी रूट में जाम से निपटने के लिए गौरीचक में विशेष व्यवस्था की गयी है. फुलवारीशरीफ इलाके में बालू के ट्रकों को लाइन से भेजा जा रहा है.
पटना : होली को लेकर बिहार राज्य पथ परिवहन निगम हर आधे घंटे में सभी रूटों में बसों का परिचालन करेगी. खासकर हाजीपुर, बिहारशरीफ, छपरा जाने वाले यात्रियों की भीड़ देखते हुए बसों की संख्या जरूरत बढ़ने पर बढ़ायी जायेगी. बिहटा, पालीगंज व जिला के दूरस्थ क्षेत्रों के लिए बसों की फेरी बढ़ायी गयी है.यात्री बस स्टैंड में ऑन स्पॉट टिकट बुक कर सकते हैं.
एडवांस बुकिंग की सुविधा दी जा
रही है. होली बाद बसों में भीड़ से बचने के लिए यात्री अपने शहर के सरकारी बस डिपो से लौटने का टिकट भी कटवा सकते हैं. इसके लिए निगम की तरफ से विशेष दिशा-निर्देश जारी किया गया है. निगम के अधिकारियों ने बताया कि
होली में सभी बसों में 8 सीटें महिलाओं के लिए, एक विकलांग, एक थर्ड जेंडर और एक वरिष्ठ नागरिक के लिए आरक्षित होंगे.पटना : सुरक्षित और शांतिपूर्ण होली के लिए पुलिस की चौकसी हर समय बनाये रखने का निर्देश डीजीपी पीके ठाकुर ने सभी जिलों के एसपी को दिया है. मुख्य सचिवालय में सभी जोनल आइजी, डीआइजी और जिलों के एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करके अहम निर्देश दिये गये.
डीजीपी ने सभी पुलिस अधीक्षकों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि होली के दौरान किसी तरह का हंगामा राज्य में कहीं नहीं हो. अगर किसी तरह की वारदात कहीं हुई, तो संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की जायेगी. होली के दौरान शराबबंदी के कानूनों का पूरी सख्ती से पालन करने के लिए कहा गया. इधर, होली को लेकर शुक्रवार की सुबह से शहर में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है और वाहन चेकिंग को तेज कर दिया गया है. हर चौक-चौराहे पर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. इसमें अतिरिक्त पुलिस बल लगाये गये हैं.
पटना : होली को लेकर पीएमसीएच प्रशासन अलर्ट हो गया है. होली के हुड़दंग में मरीजों को कोई दिक्कत नहीं हो इसके लिए डॉक्टरों की छुट्टी भी रद्द कर दी गयी है, साथ ही इमरजेंसी में अतिरिक्त बेड की व्यवस्था की गयी है. वहीं होली के दिन यानी सोमवार को पीएमसीएच व आइजीआइएमएस सहित सभी सरकारी अस्पतालों के ओपीडी बंद रहेंगे, सिर्फ इमरजेंसी खुला रहेगा.
वहीं होली के अगले दिन बाकी दिन के तरह ओपीडी सुचारु रूप से काम करने लगेगा. होली में आने वाले मरीजों को कोई दिक्कत नहीं हो इसको लेकर शुक्रवार को एक बैठक का आयोजन किया गया. इसमें प्रिंसिपल डॉ एसएन सिन्हा ने कहा कि इमरजेंसी में अतिरिक्त बेड के साथ ही पूरी मात्रा में दवाएं भी उपलब्ध करायी गयी हैं. ताकि मरीजों को बाहर नहीं जाना पड़े. इसके अलावा सीनियर डॉक्टरों की ड्यूटी लगायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें