Advertisement
नक्सलियों से निर्णायक लड़ाई की तैयारी : डीजी
मुख्य सचिव, गृह सचिव, डीजीपी से की मुलाकात, नक्सल ऑपरेशन पर की चर्चा पटना : सीआरपीएफ के कार्यकारी डीजी सुदीप लखटकिया गुरुवार को बिहार दौरे पर थे. उन्होंने सबसे पहले गया और नवादा जिला की सीमा पर मौजूद सिरदला थाना क्षेत्र में थमकोल गांव समेत आसपास के उस इलाके का दौरा किया, जहां बुधवार को […]
मुख्य सचिव, गृह सचिव, डीजीपी से की मुलाकात, नक्सल ऑपरेशन पर की चर्चा
पटना : सीआरपीएफ के कार्यकारी डीजी सुदीप लखटकिया गुरुवार को बिहार दौरे पर थे. उन्होंने सबसे पहले गया और नवादा जिला की सीमा पर मौजूद सिरदला थाना क्षेत्र में थमकोल गांव समेत आसपास के उस इलाके का दौरा किया, जहां बुधवार को नक्सलियों के खिलाफ एक बड़े ऑपरेशन में सीआरपीएफ के कोबरा फोर्स और राज्य पुलिस के एसटीएफ के संयुक्त अभियान में तीन बड़े नक्सली कमांडर समेत चार नक्सली मुठभेड़ में मारे गये थे. डीजी ने दौरे से लौटने के बाद कहा कि अब बिहार में नक्सलियों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई होगी.
इसकी तैयारी के लिए व्यापक स्तर पर रणनीति तैयार करने की जरूरत है. इस पर खासतौर से फोकस किया जायेगा. उन्होंने कहा कि बांका, मुंगेर, लखीसराय और जमुई जिलों में नक्सलियों के खिलाफ विशेष कॉम्बिंग ऑपरेशन चलायी जायेगी. नक्सलियों के खिलाफ यह ऑपरेशन बिहार और झारखंड दोनों राज्यों के सटे सभी जिलों एक साथ चलायी जायेगी. इन इलाकों में नक्सलियों के सफाये के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जायेगा. डीजी ने दौरे के दौरान गया स्थित कोबरा कैंप में पहुंच कर नक्सल ऑपरेशन में शामिल और कुख्यात चार नक्सलियों को ढेर करने वाले जवानों को सिल्ड देकर सम्मानित भी किया.
सीआरपीएफ डीजी ने पटना लौटने पर मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, गृह सचिव आमिर सुबहानी, डीजीपी पीके ठाकुर समेत अन्य अधिकारियों से मुलाकात की. इस दौरान नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे व्यापक अभियान पर गहन चर्चा की. उन्होंने नक्सलियों के खिलाफ इस लड़ाई में एसटीएफ के सहयोग की सराहना भी की. डीजी ने कहा कि बिहार से नक्सलियों के सफाये के लिए हर स्तर पर अभियान चलाने के लिए कोबरा फोर्स पूरी तरह से तैयार है.
अब फाइनल लड़ाई की जरूरत है. डीजी के साथ सीआरपीएफ के एडीजी कुलदीप कुमार, डीआइजी सुनील, बिहार रेंज के आइजी एमएस भाटिया, बिहार एसटीएफ के आइजी कुंदन कृष्ण समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement