पटना : सांसद व भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री थावर चंद गहलोत ने कहा कि भाजपा-जदयू के बीच थोड़ा-बहुत मतभेद है, जो समय आने पर ठीक हो जायेगा. शनिवार को पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी हमारे सबसे लोकप्रिय नेता हैं. किसे प्रधानमंत्री बनाया जाये, इसका फैसला चुनावी प्रक्रिया शुरू होने पर संसदीय दल की बैठक में होगा.
राजा को जेल, तो मनमोहन को क्यों नहीं
गहलोत ने कहा, यूपीए के नेता हम पर संसद न चलने देने का मिथ्या आरोप लगा रहे हैं. सच तो यह है कि सत्ता पक्ष सही बात सुनने को तैयार ही नहीं था. कई मंत्री घोटालों में फंसे थे. जिस मामले में ए राजा जेल गये, उसी में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी दोषी हैं, लेकिन आज तक अपने पद पर बने हैं.
कोल ब्लॉक घोटाले में भी पीएम दोषी हैं. संयुक्त संसदीय समिति ने भी दोनों मामलों की जांच में सही भूमिका नहीं निभायी. कॉमन वेल्थ गेम्स घोटाले में सुरेश कलमाडी को जेल हो गया, लेकिन बराबर की दोषी शीला दीक्षित अब भी मुख्यमंत्री पद पर हैं. उन्होंने इस आरोप को सरासर गलत बताया कि विपक्ष ने खाद्य सुरक्षा बिल पास न होने दिया. उन्होंने कहा, हम तो कुछ संशोधनों के साथ बिल पास कराने के पक्ष में थे.
सरकार ने अमेरिकी दबाव में न्यूक्लियर व एफडीआइ बिल पास करा लिया था, लेकिन प्रोमोशन में आरक्षण बिल पास नहीं कराया. उन्होंने कहा, वाजपेयी सरकार में देश की विकास दर 8. 5 प्रतिशत थी, आज वह सात पर पहुंच गयी है.
एनडीए शासित राज्यों की विकास दर को घटा दिया जाये, तो यूपीए सरकार के दावों की भद्द पिट जायेगी. चुनाव करीब आते देख यूपीए सरकार जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रही है. भाजपा 27 मई से दो जून तक देश भर में जेल भरो आंदोलन करने का निर्णय लिया है.
संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय, महामंत्री प्रो सूरज नंदन मेहता, सुधीर शर्मा, विनोद नारायण झा, राम कि शोर सिंह, विजय सिन्हा, संजय मयूख आदि भी उपस्थित थे.