Advertisement
शहीद जुब्बा सहनी की बहू मुनिया को आइसीयू में कराया गया भरती
डीएम ने भेजा मजिस्ट्रेट, मंत्री मदन सहनी पहुंचे पटना : पीएमसीएच में शहीद जुब्बा सहनी की पुत्रवधू मुनिया देवी को आखिरकार बेड भी मिला और बेहतर इलाज भी. प्रभात खबर में खबर छपने के बाद सोमवार को सुबह-सुबह जिला प्रशासन के साथ ही पीएमसीएच प्रबंधन के अधिकारियों से लेकर खाद्य आैर उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मदन […]
डीएम ने भेजा मजिस्ट्रेट, मंत्री मदन सहनी पहुंचे
पटना : पीएमसीएच में शहीद जुब्बा सहनी की पुत्रवधू मुनिया देवी को आखिरकार बेड भी मिला और बेहतर इलाज भी. प्रभात खबर में खबर छपने के बाद सोमवार को सुबह-सुबह जिला प्रशासन के साथ ही पीएमसीएच प्रबंधन के अधिकारियों से लेकर खाद्य आैर उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मदन सहनी तक की नींद खुली और सभी उनका हालचाल लेने पहुंचे.
इसके पहले शहीद की पुत्रवधू की सुबह में डॉक्टरों की टीम ने जांच की और बेहतर इलाज के लिए इमरजेंसी के आइसीयू में बेड नंबर आठ पर भरती किया. वहां डॉक्टर और पारा मेडिकल कर्मचारी उन पर लगातार नजर रख रहे हैं.
पीएमसीएच के टाटा वार्ड में भरती शहीद की पुत्रवधू का इलाज एक दिन पहले तक जमीन पर लिटा कर किया जा रहा था. न तो अस्पताल प्रशासन इलाज पर ध्यान दे रहा था और न ही इलाज कर रहे डॉक्टर सही से ट्रीटमेंट कर रहे थे. मुनिया देवी डायबीटिज की गंभीर स्थिति से जूझ रही हैं. उन्हें पिछले दिनों गंभीर हालत में मुजफ्फरपुर से पटना लाया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement