Advertisement
हत्या के विरोध में बंद रहा किराना और अनाज मंडी
पटना सिटी : मारूफगंज मंडी के व्यापारी संजय रोहतगी के पुत्र अंकित रोहतगी व कर्मी दीपू के हाजीपुर में हुई हत्या के बाद सोमवार को व्यापारियों में आक्रोश फूट पड़ा. व्यापारियों ने किराना व्यवसायी संघ के बैनर तले बैठक की. वहीं, हत्या के विरोध में सोमवार को मंडी रही. बैठक में संरक्षक बसंत लाल गोलवारा […]
पटना सिटी : मारूफगंज मंडी के व्यापारी संजय रोहतगी के पुत्र अंकित रोहतगी व कर्मी दीपू के हाजीपुर में हुई हत्या के बाद सोमवार को व्यापारियों में आक्रोश फूट पड़ा. व्यापारियों ने किराना व्यवसायी संघ के बैनर तले बैठक की. वहीं, हत्या के विरोध में सोमवार को मंडी रही. बैठक में संरक्षक बसंत लाल गोलवारा व संत लाल गोलवारा, महासचिव अजय कुमार अग्रवाल, प्रवक्ता विनय अग्रहरि पप्पू, मनोज केसरी, रामचंद्र केसरी, सीताराम बंका, सुनील बंका, द्वारिका कश्यप, त्रिलोकी कश्यप व खाद्य तेल के कृष्ण कुमार टिस्सु समेत मंडी के थोक व खुदरा व्यापारी उपस्थित थे. व्यापारियों के साथ बैठक में मालसलामी थानाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद भी उपस्थित थे. . वहीं, हाजीगंज व्यवसाय संघ की बैठक कार्यकारी अध्यक्ष राजीव रंजन की अध्यक्षता व संयोजक ओम प्रकाश पासवान हुई.
व्यवसायी व स्टाफ की हत्या से चैंबर चिंतित, सीएम से आग्रह
पटना. बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने रविवार को पटना के व्यवसायी व उनके कर्मचारी की हाजीपुर में हुई हत्या पर गहरी चिंता व्यक्त की है.
चैंबर के अध्यक्ष पीके अग्रवाल ने सोमवार को कहा कि इस तरह की घटना से कारोबारी भयभीत हो जायेंगे, जिसका प्रतिकूल प्रभाव वहां के स्थानीय कारोबारियों पर पड़ेगा. अग्रवाल ने मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक व पुलिस अधीक्षक वैशाली से अनुरोध किया है कि माहौल को खराब करनेवाले असामाजिक तत्वों पर अविलंब अंकुश लगाएं. और हत्या में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित किया जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement