Advertisement
समतामूलक व हिंसामुक्त समाज की होगी स्थापना
दानापुर : समतामूलक व हिंसामुक्त समाज का स्थापना कर ही देश को विकसित किया जा सकता है. उक्त बातें प्रख्यात सामाजिक आध्यात्मिक नेता स्वामी अग्निवेश सोमवार को बेली रोड एकता परिषद कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कही. उन्होंने कहा कि राज्य में शराबबंदी लागू कर नीतीश कुमार ने सामाजिक क्रांति का सूत्रधार बने है. […]
दानापुर : समतामूलक व हिंसामुक्त समाज का स्थापना कर ही देश को विकसित किया जा सकता है. उक्त बातें प्रख्यात सामाजिक आध्यात्मिक नेता स्वामी अग्निवेश सोमवार को बेली रोड एकता परिषद कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कही. उन्होंने कहा कि राज्य में शराबबंदी लागू कर नीतीश कुमार ने सामाजिक क्रांति का सूत्रधार बने है.
उन्होंने कहा कि नशामुक्त को राष्ट्रव्यापी आंदोलन चलाया जायेगा. उन्होंने कहा कि बिहार महिला सशक्तीकरण का अग्रणी बना हुआ है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पंचायत व नगर निकाय चुनाव व सरकारी नौकरी में महिलाओं का पचास प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जाति-लिंग भेद को मिटा कर समता मूलक समाज का निर्माण किया जा सकता है. बिना भेदभाव के ही पुत्र-पुत्री को समान शिक्षा देने की बात कही. साथ ही उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त करने की जरूरत है. इस मौके पर आध्यात्मिक कार्यकर्ता मनोहर मानव , मौलना एआर शाहीन , आर्य समाजी रामानंद आर्य व एकता परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप प्रियदर्शी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement