Advertisement
फर्जी डॉक्टर मामले में बर्न विभाग के पदाधिकारी तलब
पटना : पीएमसीएच इमरजेंसी के बर्न वार्ड में सोमवार को एक फर्जी डॉक्टर मिलने के मामले में बर्न विभाग के कर्मचारियों को को तलब किया गया है. इमरजेंसी इंचार्ज डॉक्टर अभिजीत ने कर्मचारियों से जवाब मांगा कि कैसे कोई फर्जी डाॅक्टर घंटों तक घूम-घूम कर इलाज करता रहा और कर्मचारियों को इसकी जानकारी भी नहीं […]
पटना : पीएमसीएच इमरजेंसी के बर्न वार्ड में सोमवार को एक फर्जी डॉक्टर मिलने के मामले में बर्न विभाग के कर्मचारियों को को तलब किया गया है. इमरजेंसी इंचार्ज डॉक्टर अभिजीत ने कर्मचारियों से जवाब मांगा कि कैसे कोई फर्जी डाॅक्टर घंटों तक घूम-घूम कर इलाज करता रहा और कर्मचारियों को इसकी जानकारी भी नहीं मिल सकी. जबकि वह आला लटकाये और एप्रन पहने हुए था. ऐसा आदमी कैसे इलाज कर रहा था? डॉ अभिजीत से जवाब देते हुए सुरक्षाकर्मियों और कर्मचारियों ने अपना बचाव करते हुए कहा कि वे भी एक अंजान चेहरे को देख रहे थे, लेकिन इसकी जानकारी नहीं हो पा रही थी.
डॉ अभिजीत ने सभी से लिखित में जवाब देने को कहा है. मालूम हो कि यह डॉक्टर सोमवार को तब पकड़ा गया, जब कैदी को देखने गये एक पुलिस के जवान से इसका सामना हुआ था. शक होने पर पीएमसीएच टीओपी ने उससे पूछताछ की. फर्जी डॉक्टर आसिफ ने अपनी वेशभूषा डॉक्टर जैसी बना ली थी, उसके पास से इंजेक्शन, आला, डॉक्टर का ड्रेस, नेम प्लेट और मोबाइल पकड़ा गया. इधर, पुलिस ने युवक मो आसिफ को मंगलवार को जेल भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement