Advertisement
प्रवेश पत्र से वंचित छात्रों का पुनपुन में हंगामा
विद्यालय में तोड़फोड़, पुलिस ने चटकायीं लाठियां, आधा दर्जन छात्र जख्मी मसौढ़ी : माध्यमिक परीक्षा 2017 की आज से शुरू हो रही परीक्षा के लिए पुनपुन के कल्याणचक स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय के करीब दो दर्जन से ऊपर छात्रों ने उस वक्त उग्र रूप धारण कर लिया, जब विद्यालय के प्राचार्य समेत अन्य कोई […]
विद्यालय में तोड़फोड़, पुलिस ने चटकायीं लाठियां, आधा दर्जन छात्र जख्मी
मसौढ़ी : माध्यमिक परीक्षा 2017 की आज से शुरू हो रही परीक्षा के लिए पुनपुन के कल्याणचक स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय के करीब दो दर्जन से ऊपर छात्रों ने उस वक्त उग्र रूप धारण कर लिया, जब विद्यालय के प्राचार्य समेत अन्य कोई भी कर्मचारी अपने तय समय पर मंगलवार को विद्यालय नहीं पहुंचे.
इस कारण 25 छात्रों को प्रवेश पत्र नहीं मिल पाया और वे परीक्षा देने से वंचित रह गये. इधर इससे आक्रोशित छात्रों के साथ उनके अभिभावकों ने मंगलवार की सुबह विद्यालय में जमकर तोड- फोड़ करना शुरू कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पीपरा पुलिस पहले उन्हें समझा बुझा कर शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन कोई मानने को तैयार नहीं थे. इधर हंगामा के दौरान विद्यालय का एक कमरे का टूटना और उसमें रखे प्रवेश पत्र से वंचित छात्रों का वह फॉर्म जो परीक्षा समिति के कार्यालय में रहनी चाहिए थी.
वह फॉर्म विद्यालय के उक्त कमरे में स्थित एक आलमीरा में मिल गया. इससे प्रवेश पत्र से वंचित छात्र और उग्र हो गये और पुलिस पर ही रोड़ेबाजी करने लगे. फिर क्या था पुलिस भी अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया और छात्रों के साथ उनके अभिभावकों को दौड़ा दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया, जिससे छात्र गोलु कुमार, रांकी कुमार, सूरज कुमार, विवेक कुमार, अखिलेश चौधरी, विशाल कुमार, दिनेश कुमार समेत उनके महिला अभिभावक कल्याणपुर के सरिता देवी, सुलेखा और अनिता देवी को चोटें आयीं. कई छात्रों के शरीर पर पुलिस की लाठी के निशान भी दिख रहे थे. बाद में पुलिस की उग्र रूप को देखते हुए सभी छात्र अपने अभिभावकों के साथ वापस चले गये .
क्या है मामला : बिहार माध्यमिक परीक्षा 2017 के लिए उत्क्रमित मध्य विद्यालय से कुल 350 छात्र-छात्राओं ने फॉर्म भरा था, जिसमें से कुल 25 छात्रों का प्रवेश पत्र परीक्षा समिति से नहीं आ पाया.
बीते 23 फरवरी को प्राचार्य सच्चिदानंद राय ने छात्रों को यह कहते हुए वापस कर दिया कि आप सभी का प्रवेश पत्र 27 फरवरी को मिल पायेगा. छात्र गोलु, दिनेश, राहुल, नीतु , प्रीति, सुलभा, समेत प्रवेश पत्र से वंचित सभी छात्र धैर्य रखते हुए वापस चले गये. छात्रों का आरोप था कि जब 27 को हमलोग विद्यालय आये तो प्राचार्य यह कहते हुए वापस कर दिया कि मुहर छूट गया है. मंगलवार की सुबह सुबह मिल जायेगा. इधर जब मंगलवार को सभी छात्र विद्यालय पहुंचे तो प्राचार्य समेत अन्य सभी शिक्षक और कर्मचारी गायब थे. साथ ही विद्यालय में ताला लटक रहा था. काफी देर तक इंतजार करने के बाद दोपहर तीन बजे तक जब कोई नहीं पहुंचा तो छात्र अपने को ठगा महसूस कर हंगामा शुरू कर दिया.
जब प्राचार्य सच्चिदानंद राय से संपर्क करने की कोशिश की गयी तो सुबह से शाम तक उनका सेलफोन की घंटी बजती रही, लेकिन वह अपना सेलफोन रिसीव नहीं कर पाये .
पुलिस बोली
इस संबंध में पीपरा थानाध्यक्ष अरुण कुमार की अनुपस्थिति में उनका कार्य देख रहे सहायक अवर निरीक्षक पीएन मिश्र ने बताया कि पुलिस के ऊपर लगाये जा रहे आरोप निराधार है. छात्रों द्वारा मचाया जा रहा उत्पात को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया है .
क्या कहते है एसडीओ
एसडीओ आनंद शर्मा ने बताया कि इस तरह का मामला मेरे जानकारी में नहीं था. संज्ञान में आया है. इसकी तुरंत जांच करायी जा रही है. इसमें जो भी दोषी पाये जायेंगे, उन पर कार्रवाई होगा. उन्होंने मसौढ़ी स्थित गिरजा कुंवर विद्यालय के 11 छात्रों के विषय में बताया कि उनका भी प्रवेश पत्र किसी कारणवश नहीं आ पाया है, जिसके लिए उन्होंने परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर से बात की है .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement