Advertisement
बार कोडिंग से पहुंचेगी उत्तरपुस्तिका
इंटर परीक्षा : 15 मार्च से मूल्यांकन होगा शुरू, चलेगा 30 मार्च तक, जिले की बाध्यता खत्म इंटरमीडिएट की परीक्षा समाप्त होने के बाद मूल्यांकन की तैयारी शुरू कर दी गयी है. इस बार इंटर के मूल्यांकन में जिले की बाध्यता को समाप्त कर दिया गया है. पूरे प्रदेश की उत्तरपुस्तिका कहां भेजी जायेगी, यह […]
इंटर परीक्षा : 15 मार्च से मूल्यांकन होगा शुरू, चलेगा 30 मार्च तक, जिले की बाध्यता खत्म
इंटरमीडिएट की परीक्षा समाप्त होने के बाद मूल्यांकन की तैयारी शुरू कर दी गयी है. इस बार इंटर के मूल्यांकन में जिले की बाध्यता को समाप्त कर दिया गया है. पूरे प्रदेश की उत्तरपुस्तिका कहां भेजी जायेगी, यह बार कोड सीरीज के अनुसार होगा. जिस तरह से उत्तरपुस्तिका पर बार कोडिंग डाली गयी है, उसकी नंबरिंग सीरीज के अनुसार केंद्रों पर उत्तरपुस्तिका भेजी जायेगी.
इससे यह समझ पाना
मुश्किल होगा कि किस जिले की उत्तरपुस्तिका किस जिले में गयी है. इसके अलावा किस मूल्यांकन केंद्र पर कितनी उत्तरपुस्तिका भेजी गयी है, इसका पूरा रिकार्ड समिति कार्यालय के पास रखा जायेगा.
ज्ञात हो कि अभी तक एक जिला
की उत्तरपुस्तिका को दूसरे जिला में भेजा जाता था, लेकिन इस बार जिलावार परीक्षा केंद्र सिस्टम को समाप्त कर दिया गया है. इंटर मूल्यांकन का काम 15 मार्च से शुरू हो जायेगा. मूल्यांकन में 35 हजार परीक्षकों को लगाया जायेगा. हर विषय के लिए अलग-अलग परीक्षकों को नियुक्त किया गया है. मूल्यांकन 30 मार्च तक चलेगा. हर विषय के लिए परीक्षा केंद्रों को निश्चित कर दिया गया है. विषयवार परीक्षा केंद्र बनाये जा रहे हैं.
इंटर के उत्तर पुस्तिका पर अभी बार कोडिंग का काम चल रहा है. हर जिला मुख्यालय में बार कोडिंग की जा रही है. अधिकांश जिलों में बार कोडिंग का काम समाप्त हो चुका है.
लगभग पांच से छह जिला में बार कोडिंग अंतिम चरण में है. समिति सूत्रों की मानें, तो एक मार्च तक बार कोडिंग का काम पूरा कर लिया जायेगा. हर विषय के लिए केंद्रों को चिह्नित किया गया है. जिन कॉलेजों में आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स विषय की पढ़ाई होती है, वहां पर तीनों विषयों के उत्तरपुस्तिका की जांच होगी. बोर्ड सूत्रों की मानें, तो अभी तक कॉमर्स का मूल्यांकन प्रदेश भर में दो ही जिलों मे किया जाता रहा है. लेकिन, इस बार कॉमर्स के लिए मूल्यांकन केंद्र दूसरे जिलों में भी बनाया गया है. इसी तरह हर विषय के लिए मूल्यांकन केंद्र निर्धारित की जायेगी.
मैनुअल होगी प्रक्रिया
मूल्यांकन प्रक्रिया मैनुअल ही की जायेगी. इसमें उत्तरपुस्तिका की संख्या के अनुसार शिक्षक लगाये जायेंगे. मार्च के अंत तक मूल्यांकन कार्य समाप्त कर दिया जायेगा.
आनंद किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement