28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गौरीचक में जमीन विवाद में फायरिंग, गिरफ्तार

मसौढ़ी : रविवार की दोपहर जमीन विवाद में गौरीचक व नालंदा के कराय पशुराय थानाें की सीमा पर स्थित विनशा सलेमपुर गांव में जम कर फायरिंग हुई .हालांकि, इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. इधर, गौरीचक पुलिस ने एक बदमाश धनरूआ के वीर चकिया निवासी धर्मेंद्र सिंह के पुत्र पिंकु उर्फ छोटकी […]

मसौढ़ी : रविवार की दोपहर जमीन विवाद में गौरीचक व नालंदा के कराय पशुराय थानाें की सीमा पर स्थित विनशा सलेमपुर गांव में जम कर फायरिंग हुई .हालांकि, इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
इधर, गौरीचक पुलिस ने एक बदमाश धनरूआ के वीर चकिया निवासी धर्मेंद्र सिंह के पुत्र पिंकु उर्फ छोटकी को देसी पिस्तौल व चार खोखे के अलावा एक कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया .इस संबंध में पटना के रामकृष्ण नगर निवासी नसीब लाल के पुत्र महेंद्र प्रसाद ने आधा दर्जन से ऊपर नामजद व करीब 50 अज्ञात के विरुद्ध गौरीचक थाने में मामला दर्ज कराया है. इस बाबत थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि महेंद्र प्रसाद ने आरोप लगाया है कि विनशा सलेमपुर के देवेंद्र सिंह के पिता मिसरी सिंह से वर्षों पूर्व साढ़े चार बीघा जमीन मेरे पिता नसीब लाल ने खरीदी थी.
तब से ही उक्त जमीन पर हमारा कब्जा बरकरार था .इधर, कुछ दिनों से देवेंद्र सिंह ने उक्त जमीन पर यह कहते हुए कब्जा जमाना चाहता था कि मेरे पिता द्वारा उक्त जमीन नहीं बेची गयी है.इसे लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा था. रविवार को देवेंद्र सिंह दर्जनों लोगों के साथ हथियार के बल पर उक्त जमीन को जोतने का प्रयास कर रहे थे.
जिसका महेंद्र के द्वारा विरोध किया जाने लगा .देखते-देखते देवेंद्र सिंह की तरफ से फायरिंग शुरू कर दी गयी . इससे वहां भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी.बाद में सूचना पाकर कराय पशुराय व गौरीचक पुलिस मौके पर पहुंची और वीर चकिया निवासी देवेंद्र सिंह के रिश्तेदार पिंकु उर्फ छोटकी को गौरीचक के काजीबिगहा गांव के पास से पिस्तौल व चार खोखा के अलावा एक कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया .हालांकि, इस दौरान अन्य बदमाश फरार हो गये . दोनों पक्षों के बीच तनाव व्याप्त है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें