28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रास्ता रोक किया प्रदर्शन

एक घंटा तक जाम से बिगड़ा वाहनों के परिचालन का गणित पटना सिटी : अगमकुआं व बाइपास थाना क्षेत्र की छोटी पहाड़ी के समीप रविवार को पुलिया निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीण एनएच पर उतर आये. सड़क पर उतरे ग्रामीणों का कहना था कि फोरलेन निर्माण के दरम्यान लगभग चार साल पहले छोटी व […]

एक घंटा तक जाम से बिगड़ा वाहनों के परिचालन का गणित
पटना सिटी : अगमकुआं व बाइपास थाना क्षेत्र की छोटी पहाड़ी के समीप रविवार को पुलिया निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीण एनएच पर उतर आये. सड़क पर उतरे ग्रामीणों का कहना था कि फोरलेन निर्माण के दरम्यान लगभग चार साल पहले छोटी व बड़ी पहाड़ी को जोड़नेवाली पुलिया को तोड़ा गया था. चार साल बाद भी पुलिया निर्माण नहीं हो सका, जिस कारण छोटी पहाड़ी से बड़ी पहाड़ी का रास्ता एनएच से होकर जाना पड़ता है. वहां स्पीड ब्रेकर नहीं होने से आये दिन दुर्घटना की संभावना रहती है. छोटी पहाड़ी में ही प्राथमिक व मध्य विद्यालय हैं, जिनमें छोटे बच्चे पढ़ने जाते हैं.
सुबह लगभग 11 बजे छोटी व बड़ी पहाड़ी के ग्रामीण पुलिया निर्माण की मांग को लेकर एनएच पर उतर आये.पुलिया निर्माण के लिए ग्रामीणों के आक्रोश व सड़क पर उतर आने की स्थिति में एनएच पर वाहनों का परिचालन बाधित हो गया. दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गयी. प्रदर्शन में शामिल प्रमोद कुमार, जलेश्वर प्रसाद, रघु महतो, सुधन कुमार, अनूप कुमार, रणजीत कुमार व अरुण कुमार समेत अन्य का कहना था कि नाला पर बनी पुलिया को तोड़े जाने की स्थिति में लोगों को लंबी दूरी का चक्कर काट कर बड़ी पहाड़ी से छोटी पहाड़ी आना पड़ता है.
लगभग दस हजार की आबादी इससे प्रभावित है. कुछ लोग दोनों पहाड़ी के बीच बने बड़े नाले को चचरी के माध्यम से पार कर आवाजाही करते हैं. हमेशा जान का खतरा रहता है. कई लोग दुर्घटना में जख्मी भी हुए हैं. एनएच पर तेज रफ्तार से वाहन चलता है, ऐसे में स्पीड ब्रेकर नहीं होने से तेज रफ्तार के वाहनों की चपेट आने का खतरा रहता है.
ग्रामीणों की ओर से लगभग एक घंटा बाद लगभग 12 बजे विरोध प्रदर्शन खुद समाप्त कर हटाया गया. इधर, सड़क जाम की वजह से एनएच पर वाहनों के परिचालन का गणित बिगड़ गया. एनएच पर जाम की स्थिति बन गयी. हालांकि, धीरे-धीरे एक बजे के बाद वाहनों का परिचालन पटरी पर आ गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें