एडीएम (सामान्य) आशुतोष कुमार वर्मा को पटना नगर निगम का निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है. इसके साथ ही नगर पर्षद बाढ़,
Advertisement
एडीएम आशुतोष वर्मा बने पटना नगर निगम के निर्वाची पदाधिकारी
पटना : पटना नगर निगम सहित जिले के सात नगर पर्षद व दो नगर पंचायतों में अप्रैल-मई में होनेवाले संभावित चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. पटना डीएम सह जिला निर्वाची पदाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने सभी 10 नगर निकायों के लिए निर्वाची पदाधिकारियों की नियुक्ति कर दी है. एडीएम (सामान्य) आशुतोष […]
पटना : पटना नगर निगम सहित जिले के सात नगर पर्षद व दो नगर पंचायतों में अप्रैल-मई में होनेवाले संभावित चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. पटना डीएम सह जिला निर्वाची पदाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने सभी 10 नगर निकायों के लिए निर्वाची पदाधिकारियों की नियुक्ति कर दी है.
एडीएम (सामान्य) आशुतोष कुमार वर्मा को पटना नगर निगम का निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है. इसके साथ ही नगर पर्षद बाढ़,
खगौल, दानापुर निजामत, मोकामा, मसौढ़ी, फुलवारीशरीफ और बख्तियारपुर तथा नगर पंचायत फतुहा और मनेर के लिए भी निर्वाची पदाधिकारी की तैनाती कर दी गयी है. गौरतलब है कि नगर पंचायत से उत्क्रमित बख्तियारपुर नगर पर्षद का चुनाव पहली बार होगा.
28 तक ही प्रारूप पर दावा-आपत्ति : निगम चुनाव को लेकर मतदाता सूची का वार्ड वार प्रारूप काफी पहले ही प्रकाशित किया जा चुका है. इसके लिए 28 फरवरी तक ही दावा-आपत्ति ली जानी है. जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि निर्वाचन कार्यक्रम के तहत 28 तक ही कोई भी दावा-आपत्ति स्वीकार होगी. इसे संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी कार्यालय में जमा कराया जा सकता है. उसके बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं हाेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement