22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जक्कनपुर ग्रिड की क्षमता बढ़ाने को लेकर शटडाउन, मध्य और पश्चिम पटना में दस घंटे बत्ती गुल, परेशानी

पटना: जक्कनपुर ग्रिड का शनिवार को मेंटेनेंस कार्य किया गया. मेंटेनेंस कार्य के दौरान ग्रिड में अधिक क्षमता की बर्स्ट बार लगाये गये. मेंटेनेंस कार्य की वजह से सुबह 8 से शाम 6 बजे तक ग्रिड से बिजली की आपूर्ति नहीं की गयी, जिससे सात फीडरों को बिजली नहीं दी गयी. फीडरों को बिजली आपूर्ति […]

पटना: जक्कनपुर ग्रिड का शनिवार को मेंटेनेंस कार्य किया गया. मेंटेनेंस कार्य के दौरान ग्रिड में अधिक क्षमता की बर्स्ट बार लगाये गये. मेंटेनेंस कार्य की वजह से सुबह 8 से शाम 6 बजे तक ग्रिड से बिजली की आपूर्ति नहीं की गयी, जिससे सात फीडरों को बिजली नहीं दी गयी.

फीडरों को बिजली आपूर्ति नहीं होने से मध्य व पश्चिमी पटना के छोटे-बड़े 50 से अधिक मोहल्लों में बिजली आपूर्ति बाधित थी, जिससे दस लाख की आबादी प्रभावित रही. हालांकि, पेसू प्रशासन ने दो दिन पहले ही शटडाउन की सूचना दे दी थी. जिससे लोगों को ज्यादा परेशानी नहीं झेलनी पड़ी.


जक्कनपुर ग्रिड को शटडाउन होने से पेसू क्षेत्र के बोर्ड कॉलोनी, अनिसाबाद, गर्दनीबाग, बंदर बगीचा, मौर्या लोक, साहित्य सम्मेलन तथा जक्कनपुर फीडर की बिजली आपूर्ति बंद रहने से गर्दनीबाग, अनिसाबाद, जक्कनपुर, मीठापुर, जनता रोड, परसा, कुरथौल, सिपारा, मौर्या लोक, साहित्य सम्मेलन, कदमकुआं, बोर्ड कॉलोनी, एसके पुरी, पुनाईचक, पुलिस कॉलोनी, चितकोहरा, न्यू बाइपास, बेऊर का इलाके सहित 50 मोहल्लाें में बिजली आपूर्ति ठप थी. इन मोहल्लों में लगातार 10 घंटों तक बिजली आपूर्ति बंद होने से सबसे ज्यादा पीने के पानी की समस्या से लोगों को जूझना पड़ा. हालांकि, शाम छह बजे के बाद बिजली आपूर्ति सामान्य कर दी गयी.
आती-जाती रही बिजली
मेंटेनेंस के दौरान कुछ इलाकों में सुबह से लेकर शाम तक तीन-चार बार बिजली आयी और गयी. इसमें हाइकोर्ट, नागेश्वर कॉलोनी, एसके नगर, चकारम, विद्युत भवन, वीरचंद पटेल पथ, एसके पुरी आदि इलाकों में वैकल्पिक व्यवस्था के तहत बिजली आपूर्ति की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें