फीडरों को बिजली आपूर्ति नहीं होने से मध्य व पश्चिमी पटना के छोटे-बड़े 50 से अधिक मोहल्लों में बिजली आपूर्ति बाधित थी, जिससे दस लाख की आबादी प्रभावित रही. हालांकि, पेसू प्रशासन ने दो दिन पहले ही शटडाउन की सूचना दे दी थी. जिससे लोगों को ज्यादा परेशानी नहीं झेलनी पड़ी.
जक्कनपुर ग्रिड को शटडाउन होने से पेसू क्षेत्र के बोर्ड कॉलोनी, अनिसाबाद, गर्दनीबाग, बंदर बगीचा, मौर्या लोक, साहित्य सम्मेलन तथा जक्कनपुर फीडर की बिजली आपूर्ति बंद रहने से गर्दनीबाग, अनिसाबाद, जक्कनपुर, मीठापुर, जनता रोड, परसा, कुरथौल, सिपारा, मौर्या लोक, साहित्य सम्मेलन, कदमकुआं, बोर्ड कॉलोनी, एसके पुरी, पुनाईचक, पुलिस कॉलोनी, चितकोहरा, न्यू बाइपास, बेऊर का इलाके सहित 50 मोहल्लाें में बिजली आपूर्ति ठप थी. इन मोहल्लों में लगातार 10 घंटों तक बिजली आपूर्ति बंद होने से सबसे ज्यादा पीने के पानी की समस्या से लोगों को जूझना पड़ा. हालांकि, शाम छह बजे के बाद बिजली आपूर्ति सामान्य कर दी गयी.