Advertisement
आपदा में पुलिस वालों की भूमिका हो सर्वोपरि : डीजीपी
पुलिस वीक के इनडोर सेशन का डीजीपी पीके ठाकुर ने किया समापन पटना : डीजीपी पीके ठाकुर ने कहा है कि किसी तरह के आपदा के मौके पर पुलिस वालों को बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए. आगे बढ़ कर लोगों की मदद करनी चाहिए. फर्स्ट रोल के रूप में पुलिस अधिकारियों को अपनी महत्वपूर्ण भूमिका […]
पुलिस वीक के इनडोर सेशन का डीजीपी पीके ठाकुर ने किया समापन
पटना : डीजीपी पीके ठाकुर ने कहा है कि किसी तरह के आपदा के मौके पर पुलिस वालों को बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए. आगे बढ़ कर लोगों की मदद करनी चाहिए. फर्स्ट रोल के रूप में पुलिस अधिकारियों को अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए. जबकि इसके बाद की पंक्ति या लाइन में नीचे के पदाधिकारियों को अहम रोल निभाना चाहिए. डीजीपी पुलिस वीक के इनडोर सेशन के समापन के मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.
यह सेशन बामेती सभागार में चल रहा था. ऐसे पुलिस वीक 22 से 27 फरवरी तक मनाया जा रहा है. परंतु इसका इनडोर सेशन तीन दिनों का था, जिसमें 17 सेशन में विभिन्न विषयों पर पुलिस विभाग के अलग-अलग अधिकारियों ने अपना वक्तव्य दिया और पुलिस से जुड़े तमाम अहम मुद्दों पर अपनी प्रस्तुति भी दी. डीजीपी ने कहा कि पुलिस महकमा में नीचले स्तर के सभी कर्मियों को ज्यादा संवेदनशील होने की जरूरत है, ताकि वह लोगों से अच्छे से व्यवहार कर सकें और किसी क्राइम या आपदा की स्थिति में बेहतर भूमिका निभायें.
इस इनडोर सेशन के दौरान करीब 250 पुलिस पदाधिकारियों ने अलग-अलग विषयों पर विचार-विमर्श किया. इस दौरान संसाधन प्रबंधन, संगठित अपराध, आतंकवाद, पुलिस कल्याण, सामुदायिक पुलिसिंग, अदालत की अवमानना, अति विशिष्ट व्यक्तियों की सुरक्षा, कुर्सेला की किडनैपिंग की केस स्टडी, रचनात्मक पुलिसिंग, साइबर क्राइम, सोशल मीडिया, स्पेशल महिला सेल, मुंगेर के अवैध हथियार निर्माण की बदलती गति, ट्रायल की विभिन्न चरणों की समस्याएं तथा स्पीडी ट्रायल और गुड गवर्नेंस समेत अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement