22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य के 1.73 लाख पेंशनर्स में से 25,000 के ही आधार कार्ड जमा

31 मार्च तक जमा कराएं आधार नंबर, नहीं तो पेंशन बंद ! जीवन प्रमाणपत्र के लिए आधार है जरूरी सुबोध कुमार नंदन पटना : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (इपीएफओ) में बिहार में कुल 1,73,234 पेंशनर्स हैं, लेकिन तीन माह में अब तक महज 25,300 पेंशनर्स ने ही डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र के लिए आधार नंबर जमा […]

31 मार्च तक जमा कराएं आधार नंबर, नहीं तो पेंशन बंद !
जीवन प्रमाणपत्र के लिए आधार है जरूरी
सुबोध कुमार नंदन
पटना : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (इपीएफओ) में बिहार में कुल 1,73,234 पेंशनर्स हैं, लेकिन तीन माह में अब तक महज 25,300 पेंशनर्स ने ही डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र के लिए आधार नंबर जमा कराये हैं. अगर शेष पेंशनर्स 31 मार्च तक जीवन प्रमाण पत्र के लिए आधार कार्ड जमा नहीं करवायेंगे, तो उनका पेंशन बंद हो सकता है.
मिली जानकारी के अनुसार आधार कार्ड को जमा करने को लेकर पेंशनर्स के मन में दुविधा की स्थिति है. पेंशनर्स का कहना है कि वे पहले ही आधार जमा कर चुके हैं. इस कारण वे दुबारा आधार जमा नहीं करा रहे हैं, जबकि संगठन का कहना है कि हर पेंशनर्स को आधार नंबर जमा करना हैं.
जिन्होंने अब तक आधार जमा नहीं किया है, वे बैंक या सुविधा केंद्र में जाकर आधार नंबर जमा करा करा सकते हैं, ताकि उनका पेंशन नियमित मिलता रहे. मिली पेंशनधारी यह सोच रहे हैं कि जनवरी में तो पेंशन मिला ही और आगे मिलता रहेगा. इपीएफओ का साफ कहना है कि जो अब तक डिजिटल प्रमाण पत्र नहीं बनवाये हैं, वे 31 मार्च से पहले यह काम हर हाल में करवा लें, वरना पेशन रोका जा सकता है.
सूबे में कुल 1,73,234 पेंशनर्स हैं. इनमें पटना क्षेत्रीय कार्यालय में 51,625, मुजफ्फरपुर में 1,06,228 तथा भागलपुर कार्यालय में 15,386 पेंशनर्स हैं. लेकिन 20 फरवरी तक महज 25,300 पेंशनर्स ने आधार कार्ड जमा कराये थे.
जल्द बनवाएं आधार : इपीएफओ अपने सभी पेंशन खातों को आधार से लिंक करना चाहता है. अगर आपका आधार कार्ड नहीं बना है, तो इसे जल्द बनवा लें. डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र के लिए आधार की जरूरत को देखते हुए ऐसा किया गया है, ताकि साल में एक बार प्रमाण पत्र के लिए बैंकों का चक्कर नहीं लगाना पड़े.
आधार से होगा फायदा
केंद्र सरकार ने डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए पहले 15 जनवरी तक का समय दिया था. उसके बाद पेंशनर्स की सुविधा के लिए 31 मार्च तक आधार कार्ड जमा कराने का समय दिया गया है. इससे पेंशनर्स को ही फायदा होगा, इसलिए इसे जल्द जमा कराएं.
एस के झा, क्षेत्रीय निदेशक, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें