Advertisement
वाहनों पर लगी अवैध लाल व नीली बत्ती पर होगी कार्रवाई
पटना : वाहनों पर अवैध रूप से लाल व नीली बत्ती लगानेवाले पर कार्रवाई होगी. परिवहन विभाग नियमानुसार कार्रवाई करेगी. विभाग ने अवैध रूप से वाहनों पर लाल व नीली बत्ती के दुरुपयोग पर रोक लगाने के संबंध में सभी विभागाध्यक्ष, डीएम, एसपी, ट्रैफिक एसपी पटना व सभी जिला परिवहन पदाधिकारी को पत्र लिखा है. […]
पटना : वाहनों पर अवैध रूप से लाल व नीली बत्ती लगानेवाले पर कार्रवाई होगी. परिवहन विभाग नियमानुसार कार्रवाई करेगी. विभाग ने अवैध रूप से वाहनों पर लाल व नीली बत्ती के दुरुपयोग पर रोक लगाने के संबंध में सभी विभागाध्यक्ष, डीएम, एसपी, ट्रैफिक एसपी पटना व सभी जिला परिवहन पदाधिकारी को पत्र लिखा है. सर्वोच्च न्यायालय से मिले आदेश व राज्यपाल के आदेश से लाल व नीली बत्ती लगाने के संबंध में विभाग ने अधिसूचना जारी की है.
इसके अनुसार उच्च पदस्थ व्यक्तियों व पदाधिकारियों को ही सरकारी गाड़ी में लाल व नीली बत्ती के उपयोग करने की अनुमति है. सरकारी वाहनों पर विभाग का नाम व बिहार सरकार का मोनोग्राम आवश्यक है. वाहनों में अवैध रूप से लाल व नीली बत्ती का दुरुपयोग किये जाने की परिवहन विभाग को शिकायत मिली है. विभाग अवैध रूप से वाहनों पर लाल व नीली बत्ती के दुरुपयोग करनेवाले पर कानूनी कार्रवाई करेगी. संवैधानिक पद पर आसीन व्यक्ति के वाहन में लाल बत्ती लगाने का प्रावधान है.
लाल बत्ती धारक
बिहार विधान सभा उपाध्यक्ष, बिहार विधान परिषद उपसभापति, राज्य मंत्री, उप मंत्री, राज्य निर्वाचन आयुक्त, राज्य योजना पर्षद के सदस्य, मुख्य सचिव, महाधिवक्ता, बिहार अल्पसंख्यक आयोग, एससी-एसटी आयोग, अति पिछड़ा वर्ग आयोग, महादलित आयोग, उच्च जाति के लिए राज्य आयोग, पिछड़ा वर्ग आयोग व बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष, प्रधान महाधिवक्ता.
नील बत्ती धारक
सभी प्रधान सचिव, डीजीपी/एडीजीपी, सरकार के सचिव, महानिबंधक/ निबंधक उच्च न्यायालय,प्रमंडलीय आयुक्त, आइजी, डीआइजी, परिवहन आयुक्त, जिला व सत्र न्यायाधीश/प्रधान न्यायाधीश/समकक्ष, डीएम, एसपी, एडीजे, डीडीसी, एडीएम, सीजेएम,एसडीएम व एसडीपीओ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement