पटना : बिहार बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर जमकर निशाना साधा है. बीजेपी के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने लालू प्रसाद यादव की तुलना राजनीति के हास्य कलाकारों से करते हुए कहा कि लालू यादव भी राजनीतिकवनवास पर जाने के बाद राजनीति के हास्य कलाकार बन गये हैं. गिरिराज ने कहा कि जिस तरह फिल्मों में हास्य कलाकार लोगों का मन बहलाते हैं, वहीं हाल लालू का है. गिरिराज ने कहा कि लालू राजनीति के जॉनी वाकर और महमूद हैं. पटना पहुंचे बीजेपी नेता ने मीडिया से बातचीत में कहा कि राजनीति में अब लालू की भूमिका बस हास्य कलाकार की बनकर रह गयी है.
इस दौरान गिरिराज सिंह ने कांग्रेस नेता पर लगे सेक्स स्कैंडल और यौन शोषण के आरोपों पर बयान देते हुए कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोला. गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी को अब बोलना चाहिए और देश से माफी मांगनी चाहिए. राहुल केवल मंच से ऊंची-ऊंची बातें करते हैं, अब उन्हें इसका जवाब देना चाहिए.