22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साल भर पहले भेजी डीपीआर, केंद्र से मंजूरी नहीं

केंद्रीय मंत्री वेंकैया से मिले महेश्वर हजारी नयी दिल्ली : बिहार सरकार ने केंद्र से पटना में मेट्रो परियोजना को जल्द मंजूरी देने का आग्रह किया है. राज्य सरकार ने पिछले साल 11 मार्च को ही इसकी डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) मंजूरी के लिए केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय को भेजी थी. लेकिन, केंद्र सरकार ने […]

केंद्रीय मंत्री वेंकैया से मिले महेश्वर हजारी
नयी दिल्ली : बिहार सरकार ने केंद्र से पटना में मेट्रो परियोजना को जल्द मंजूरी देने का आग्रह किया है. राज्य सरकार ने पिछले साल 11 मार्च को ही इसकी डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) मंजूरी के लिए केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय को भेजी थी. लेकिन, केंद्र सरकार ने इस संबंध में अब तक किसी तरह की सूचना नहीं दी है.
इसकी डीपीआर की मंजूरी में हो रही देरी को लेकर राज्य के नगर विकास मंत्री महेश्वर हजारी ने मंगलवार को केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू से मुलाकात की और पटना मेट्रो रेल को लेकर उठाये गये सवालों से केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय को अवगत कराया. हजारी ने कहा कि इसके लिए अध्ययन किया जा चुका है और इसकी रिपोर्ट मंत्रालय को दी जा चुकी है. समय पर इसे पूरा करने की राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को देखते हुए केंद्र सरकार को तत्काल इसकी मंजूरी देनी चाहिए. केंद्र की मंजूरी मिलते ही स्पेशल परपस व्हीकल का गठन कर वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए राज्य सरकार कदम उठायेगी. केंद्रीय शहरी विकास
मंत्री वेंकैया नायडू ने आश्वासन दिया है कि इस मामले का निबटारा जल्द किया जायेगा.
09 फरवरी, 2016 : राज्य कैबिनेट ने दी मंजूरी
11 मार्च, 2016 : डीपीआर केंद्र को भेजी गयी
16960 करोड़ होंगे खर्च, एडीबी व जापानी एजेंसी जीका देगी मदद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें