Advertisement
विधानसभा सत्र को लेकर परिसर की बढ़ी सुरक्षा
पटना : विधानसभा का पंचम सत्र 23 फरवरी से 21 मार्च तक चलेगा. इसको लेकर शांति व विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. डीएम एसके अग्रवाल की ओर से बताया गया कि विधान मंडल परिसर के मुख्य द्वार पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी विधान […]
पटना : विधानसभा का पंचम सत्र 23 फरवरी से 21 मार्च तक चलेगा. इसको लेकर शांति व विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है.
डीएम एसके अग्रवाल की ओर से बताया गया कि विधान मंडल परिसर के मुख्य द्वार पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी विधान मंडल के सुरक्षाकर्मी इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि माननीय सदस्य के कार में बैठकर सिर्फ पास होल्डर ही अंदर आये व कोई अनाधिकृत व्यक्ति विधान मंडल परिसर में प्रवेश नहीं करें. यदि कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति प्रवेश करता है, तो उसकी सारी जवाबदेही वहां पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की होगी. उन्होंने कहा कि सचिवालय, विधानसभा, विधान परिषद क्षेत्र में बिना प्रवेशपत्र के किसी भी व्यक्ति, वाहन को प्रवेश करने नहीं दिये जायेंगे.
यह सुनिश्चित करना होगा कि विधान मंडल परिसीमा के अंदर को भी व्यक्ति आगनेयास्त्र के साथ (पुलिस बल को छोड़ कर) प्रवेश नहीं करने पाये. विधान मंडल नियंत्रण कक्ष व गर्दनीबाग धरना स्थल नियंत्रण कक्ष व आर ब्लॉक मोड़ के पास दूरभाष की व्यवस्था रखने का निर्देश दिया गया है.
विधान मंडल नियंत्रण कक्ष व गर्दनीबाग धरना स्थल के लिए एक-एक फायर टेंडर व पोर्टेबल अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. डीएम ने कहा कि 22 फरवरी की दोपहर तीन बजे विधानसभा परिसर में मॉक ड्रील होगा और विधानसभा के दौरान पूरे क्षेत्र में धारा 144 लागू रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement