27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली कंपनी को साढ़े तीन लाख का चूना

बाढ़ : फर्जी रसीद दिखा कर पांच उपभोक्ताओं ने बिजली कंपनी को तीन लाख 44 हजार 88 रुपये का चूना लगाया. मामला बाढ़ आपूर्ति प्रमंडल का है. हद तो तब हो गयी जब जांच करने अधिकारी आरोपित उपभोक्ता घर नाथचक मोहल्ला पहुंचे, तो उनके साथ बदसलूकी भी की गयी. जानकारी के अनुसार बिजली कंपनी ने […]

बाढ़ : फर्जी रसीद दिखा कर पांच उपभोक्ताओं ने बिजली कंपनी को तीन लाख 44 हजार 88 रुपये का चूना लगाया. मामला बाढ़ आपूर्ति प्रमंडल का है. हद तो तब हो गयी जब जांच करने अधिकारी आरोपित उपभोक्ता घर नाथचक मोहल्ला पहुंचे, तो उनके साथ बदसलूकी भी की गयी. जानकारी के अनुसार बिजली कंपनी ने राजस्व प्राप्ति की समीक्षा के दौरान गड़बड़ी पायी.
बाढ़ के पंचशीलनगर के जनता क्लिनिक के छोटन कुमार, सादिकपुर निवासी प्रभात कुमार, नाथचक निवासी मौसम कुमार, पंडारक के ममरखावाद निवासी ललन साव और मोकामा के मेकरा निवासी मिथिलेश कुमार द्वारा विभाग में जमा करायी गयी रसीद को फर्जी करार देते हुए उनसे मूल प्रति मांगी गयी. सभी बकाया का भुगतान तीन माह पूर्व किये जाने का दावा उपभोक्ता कर रहे थे. जब इस गड़बड़ी की जांच के क्रम में विभागीय अभियंताओं की टीम नाथचक मोहल्ले में मौसम कुमार के घर गयी, तो टीम के साथ बदसलूकी की गयी. स्थिति बिगड़ने पर मामले की सूचना देते हुए एसडीएम से मदद मांगी गयी.
बाढ़ पुलिस के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ. इस संबंध में सहायक विद्युत अभियंता राजस्व शशिकांत का कहना है कि विभागीय जांच के दौरान तीन लाख 44 हजार 88 रुपये की फर्जी रसीद देने का मामला प्रकाश में आया है. बाढ़ थानाध्यक्ष ने बताया कि इस धोखाधड़ी के मामले मेें पांच आरोपितों को नामजद करते हुए मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस जांच कर रही है.
बाढ़ : थाने के अगवानपुर गांव निवासी मिथिलेश सिंह ने चेक बाउंस होने के मामले में मोहन सिंह और राजेश सिंह पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. दोनों आरोपितों ने कर्ज की राशि का भुगतान करने के लिए चेक दिया था, जो खाते में रकम नहीं होने के कारण बैंक ने वापस कर दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
भाई और भतीजा पर जानलेवा हमले का केस
बाढ़. थाने के पछियारी मलाही गांव में रॉड से जानलेवा हमला कर सत्येंद्र सिंह जख्मी करने के मामले में पुलिस ने मंगलवार को जख्मी की पत्नी गुड्डी देवी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की है. इसमें जख्मी के भाई जितेंद्र सिंह और भतीजा गोलू को नामजद किया गया है. जख्मी का इलाज पटना के नर्सिंग होम में चल रहा है.
सवा दो लाख रुपये हड़पे
बाढ़. थाने के गुलाबबाग निवासी ट्रैक्टर विक्रेता मुकेश कुमार द्वारा बेचे गये ट्रैक्टर के बकाया दो लाख 20 हजार रुपये ग्राहक ने हड़प लिये. इस मामले को लेकर विक्रेता ने सालिमपुर थाने के मिरदाहाचक गांव निवासी प्रभात कुमार पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए मंगलवार को बाढ़ थाने में एफआइआर दर्ज कराया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें