22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिट्टी जांच व एलाइनमेंट के साथ राजेंद्र पुल के समानांतर रेल पुल का काम शुरू

2774 करोड़ की लागत से राजेंद्र पुल के समानांतर होगा पुल का िनर्माण पटना : मोकामा राजेंद्र पुल के समानांतर 2774 करोड़ रुपये की लागत से नये पुल का निर्माण होना है. इसके लिए पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने काम शुरू कर दिया है. पुल निर्माण के पहले चरण में चयनित एजेंसी इरकॉन ने मिट्टी […]

2774 करोड़ की लागत से राजेंद्र पुल के समानांतर होगा पुल का िनर्माण
पटना : मोकामा राजेंद्र पुल के समानांतर 2774 करोड़ रुपये की लागत से नये पुल का निर्माण होना है. इसके लिए पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने काम शुरू कर दिया है. पुल निर्माण के पहले चरण में चयनित एजेंसी इरकॉन ने मिट्टी जांच और एलाइनमेंट का काम शुरू कर दिया है.
पूमरे जीएम डीके गायेन ने बताया कि मिट्टी जांच का काम शुरू हो गया है. इसके पूरा होते ही पुल निर्माण का काम शुरू कर दिया जायेगा. पुल निर्माण में फिलहाल भूमि अधिग्रहण का मामला नहीं है.
एलाइनमेंट के बाद अगर भूमि की जरूरत होगी, तो अधिग्रहण किया जायेगा. राजेंद्र पुल के समानांतर बननेवाली पुल की लंबाई 1.9 किलोमीटर है, जबकि नयी रेललाइन की लंबाई 14 किलोमीटर है. नये रेलवे पुल व रेलखंड को डबल लाइन का बनाया जाना है, ताकि ट्रेनों की आवाजाही में दिक्कत न हो. पुल के रेलमार्ग पर 1247 करोड़ और सड़क मार्ग के निर्माण पर 1527 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. पुल निर्माण को पूरा करने के लिए चार वर्षों का लक्ष्य रखा गया है.
प्रस्तावित पुल
– कुल लागत : 2774 करोड़
– रेलपुल की लागत : 1247 करोड़
– सड़क निमार्ण पर लागत : 1527 करोड़
– पुल की लंबाई : 1.9 िकमी
– नयी रेल लाइन की लंबाई : 14 िकमी
पटना : दीघा घाट स्थित रेलवे भूखंड पर पूर्व मध्य रेल के अधिकारियों के लिए प्रथम चरण में 78 फ्लैट बनाने हैं. इसमें से 21 फ्लैटवाला एक टावर बन कर तैयार हो गया. इसका उद्घाटन सोमवार को पूमरे के जीएम डीके गायेन ने किया. जीएम ने कहा कि इस टावर में टाइप-पांच के फ्लैट हैं, जिसका बिल्डअप एरिया 1600 स्क्वायर फुट है.
इसका आवंटन मुख्यालय और निर्माण विभाग के अधिकारियों को किया जायेगा. प्रत्येक यूनिट में एक सरवेंट रूम भी बनाये गये हैं. उन्होंने बताया कि इस परिसर में 21 फ्लैट के दो टावर और 20 फ्लैट के एक टावर बनने हैं. एक और टावर का काम लगभग पूरा कर लिया गया है और शीघ्र ही इसका उद्घाटन किया जायेगा. इस परिसर में टाइप-पांच के 62 फ्लैट, टाइप-छह के 15 और टाइप-सात के एक फ्लैट का निर्माण किया जाना है. इस पर 95.96 करोड़ खर्च किये जा रहे हैं.
उन्होंने बताया कि भविष्य में दूसरा आवासीय परिसर बनाने की योजना प्रस्तावित है. इस मौके पर एजीएम टीपी सिंह, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी निर्माण (दक्षिणी) बी चौधरी, दानापुर रेलमंडल के डीआरएम आरके झा, मुख्य विद्युत अभियंता आरपी सिंह सहित अन्य आलाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें