Advertisement
एक वार्ड में तीन दिन शिविर, छूट के साथ जमा करें होल्डिंग टैक्स
पहल. 2013 के पूर्व के बकायदारों को जुर्माना व ब्याज में छूट नूतन राजधानी अंचल में 31 मार्च तक चलेगा कैंप निगम लगा रहा कैंप पटना : होल्डिंग टैक्स में छूट से साथ लोगों को टैक्स की राशि जमा करने के लिए नगर निगम कैंप लगा रहा है. इसमें एक वार्ड में अलग-अलग जगहों पर […]
पहल. 2013 के पूर्व के बकायदारों को जुर्माना व ब्याज में छूट
नूतन राजधानी अंचल में 31 मार्च तक चलेगा कैंप
निगम लगा रहा कैंप
पटना : होल्डिंग टैक्स में छूट से साथ लोगों को टैक्स की राशि जमा करने के लिए नगर निगम कैंप लगा रहा है. इसमें एक वार्ड में अलग-अलग जगहों पर तीन दिन कैंप लगाये जायेंगे. कैंप नूतन राजधानी अंचल से 15 फरवरी से शुरू होकर 31 मार्च तक चलेगा. गौरतलब है कि राज्य कैबिनेट से स्वीकृति के बाद मार्च 2013 के पूर्व के बकायदारों को जुर्माना और ब्याज में राहत दी जा रही है.
बांकीपुर अंचल
वार्ड 47,48,49, 50, 51 का कैंप वार्ड 47 के कार्यालय में 16 फरवरी से 23 मार्च तक. वार्ड 41,42,43 का कैंप 25 फरवरी से चार मार्च भवंर पोखर वार्ड कार्यालय. वार्ड 36,38,39,40 में छह मार्च से 11 मार्च तक अंबेदकर भवन राजेंद्र नगर में कैंप लगेगा
.
पटना सिटी अंचल
वार्ड 52,53,54,56,57 के लिए 20 फरवरी से दो मार्च तक कुशवाहा पंचित बैठका, पितांबरा मंदिर में कैंप लगेगा. वार्ड 58,59,60,61,62 के लिए पटना सिटी अंचल कार्यालय में तीन मार्च से 12 मार्च तक कैंप लगेगा. वार्ड 63,64,65,66,67 के लिए रामदेव सामुदायिक भवन मंगल तालाब में 13 मार्च से 22 मार्च तक कैंप लगेगा. वार्ड 68,69,70, 71, 72 के लिए सामुदायिक भवन नवाबगंज में 23 मार्च से 31 मार्च तक कैंप लगेगा.
कंकड़बाग अंचल
वार्ड 55 व 46 के लिए वार्ड कार्यालय 46 योगीपुर में 18 फरवरी से 25 फरवरी तक कैंप लगेगा. वार्ड 44 व 45 के लिए 26 फरवरी से 6 मार्च तक योगीपुर पंप हाउस में कैंप लगेगा. वार्ड 34 व 35 में सात से 11 मार्च तक कंकड़बाग अंचल कार्यालय में कैंप लगेगा. वार्ड 29, 30, 31 के लिए सभी वार्डों के कार्यालय में 23 मार्च से 31 मार्च तक कैंप लगेगा.
नूतन राजधानी अंचल
वार्ड एक में पाटलिपुत्र सामुदायिक भवन (15 से 17 फरवरी), वार्ड दो में आशियाना रोड मैरेज गार्डेन (18 से 21 फरवरी), वार्ड तीन में खलीलपुरा सरकारी स्कूल (22 से 25 फरवरी), वार्ड चार में खाजपुरा सामुदायिक भवन (27 फरवरी से 1 मार्च), वार्ड पांच में वार्ड कार्यालय एजी कॉलोनी (2 मार्च से 4 मार्च), वार्ड छह में राजीव नगर एवीएन स्कूल (6 मार्च से 8 मार्च), वार्ड सात में विश्वकर्मा मंदिर पटेल नगर (9 मार्च से 11 मार्च), वार्ड आठ में शेखपुरा बिंद टोली (15 से 17 मार्च), वार्ड नौ में महावीर मंदिर अनिसाबाद (18 से 21 मार्च), वार्ड दस में करोड़ी चक प्राइमरी स्कूल (23 से 25 मार्च), वार्ड 11 में अमला पारा मध्य विद्यालय (27 से 29 मार्च), वार्ड 12 में भीखाचक आगनबाड़ी (30 से 31 मार्च).
पटना : समाहरणालय परिसर में बने आरटीपीएस काउंटर पर नये राशन कार्ड बनाने पहुंची महिलाओं ने जाम कर हंगामा किया. हालात ऐसे हो गये कि महिलाएं काउंटर पर शीशा को पीटने लगीं. अधिकारियों ने आकर महिलाओं को समझाया, तब जाकर हंगामा शांत हुआ. बढ़ी भीड़ को देखते हुए नये राशन कार्ड के लिए आवेदकों के लिए दिन तय कर दिये गये हैं. अगर संपतचक से आवेदकों को आना होगा, तो उनके लिए दिन तय कर दिया गया है, ताकि भीड़ न लगे. साथ ही तीन और काउंटर बढ़ाये गये हैं. वहीं, सोमवार को भीड़ खत्म करने के लिए एसडीओ पटना सदर ने एक काउंटर और बनवाया. जहां पर मैनुअल आवेदन लिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement