Advertisement
होल्डिंग टैक्स भुगतान का प्रशिक्षण शुरू
पटना : नगर निगम में होल्डिंग टैक्स का भुगतान करने के लिए डेबिट व क्रेडिट कार्ड के माध्यम का प्रयोग करने के लिए कर संग्राहकों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन नगर निगम के राजेंद्र नगर स्थित बांकीपुर अंचल कार्यालय में अायोजित किया गया था. कार्यक्रम में पहले एबीएम की ओर से निगम […]
पटना : नगर निगम में होल्डिंग टैक्स का भुगतान करने के लिए डेबिट व क्रेडिट कार्ड के माध्यम का प्रयोग करने के लिए कर संग्राहकों को प्रशिक्षण दिया गया.
प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन नगर निगम के राजेंद्र नगर स्थित बांकीपुर अंचल कार्यालय में अायोजित किया गया था. कार्यक्रम में पहले एबीएम की ओर से निगम के कर संग्राहकों को बिहार नगर पालिका संपत्ति कर प्रोत्साहन के तहत किस तरह से लोगों को छूट दी जा रही है. लोगों को कैसे लाभ मिलेगा, इसका प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान निगम के सभी अंचल के राजस्व पदाधिकारी व दो अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी मौजूद थे. इसके अलावा निगम और एक्सिस बैंक के बीच हुए करार के तहत कर संग्राहकों को पॉस मशीन संचालन की जानकारी दी गयी. उपनगर आयुक्त उदय कृष्ण के बताया कि 90 कर संग्राहकों को प्रशिक्षण दिया गया है. एक बार फिर से कर संग्राहकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसके बाद 25 कर संग्राहकों को पहले फेज में मशीन दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement