22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

34214 ने कराया ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

ऑनलाइन गलत आवेदन करने पर 4672 आवेदन निरस्त पटना : ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के दौरान सोमवार तक 34214 किसानों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है. इस क्रम में 4672 किसानों का सिर्फ गलत आनेवदन करने के कारण रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया गया है. किसानों से इस बार 150 क्विंटल तक धान लिया जायेगा. पिछले साल 100 क्विंटल […]

ऑनलाइन गलत आवेदन करने पर 4672 आवेदन निरस्त
पटना : ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के दौरान सोमवार तक 34214 किसानों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है. इस क्रम में 4672 किसानों का सिर्फ गलत आनेवदन करने के कारण रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया गया है. किसानों से इस बार 150 क्विंटल तक धान लिया जायेगा. पिछले साल 100 क्विंटल तक ही धान लिया गया था. वहीं बटाईदार किसानों से भी 50 क्विंटल तक धान लेने का प्रावधान इस बार से शुरू की गयी है, लेकिन इसके लिए उनको कृषि सलाहकार या वार्ड सदस्य के अनुशंसा कराना होगा.
31 मार्च तक होगी धान की खरीद : धान की खरीद ऑन लाइन रजिस्टर्ड किसानों से ही की जायेगी और किसानों को किसी भी हाल में 48 घंटे के भीतर राशि का भुगतान कर दिया जायेगा. धान की खरीद 31 मार्च चलेगा और पैक्सों , व्यापार मंडलो के माध्यम से धान की खरीद होगी तथा खरीदे गये धान की मिलिंग रजिस्टर्ड मिलों से कराकर राज्य खाद्य निगम के संग्रह केंद्र पर जमा कराया जायेगा.
ऐसे करेंगे आवेदन किसी किसी भी साइबर कैफे या घर में बैठ कर सहकारिता विभाग के साइड पर जाकर धान खरीद के लिए एक वेब पेज बनाया गया है, जिसमें किसानों को अपना पहचान पत्र सहित अन्य जानकारियां भरे, लेकिन इसमें काफी गलतियां आ रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें