Advertisement
प्रखंड कार्यालय में विधायक ने किया प्रदर्शन
दानापुर : मतदाता सूची में गड़बड़ी को लेकर भाजपा विधायक आशा सिन्हा के नेतृत्व में समर्थकों ने सोमवार को प्रखंड कार्यालय में प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की. विधायक ने नगर निकाय चुनाव का मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन के बाद मतदाता सूची में चालीस वार्डों में बड़े पैमाने पर फेरबदल करने का आरोप लगाया है. […]
दानापुर : मतदाता सूची में गड़बड़ी को लेकर भाजपा विधायक आशा सिन्हा के नेतृत्व में समर्थकों ने सोमवार को प्रखंड कार्यालय में प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की. विधायक ने नगर निकाय चुनाव का मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन के बाद मतदाता सूची में चालीस वार्डों में बड़े पैमाने पर फेरबदल करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में सैकड़ों मतदाताओं के नामों को विलोपित कर दिया गया और दर्जनों मतदाताओं के नाम दूसरे वार्ड में अंकित कर दिया गया है.
साथ ही दर्जनों मतदाताओं का मतदाता सूची से नाम हटा दिये जाने का आरोप लगाया है. सिन्हा ने निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ संजीव कुमार और सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सुशील कुमार से मतदाता सूची में गड़बड़ी को सुधारने को कहा है, जिससे मतदाता अपना मताधिकार का प्रयोग कर सकें. उन्होंने कहा कि नगर पर्षद के वार्ड पांच, 25, 29, 37 व 38 आदि वार्डों में भी मतदाता सूची में गड़बड़ी किया गया है. साथ ही नगर पर्षद कार्यालय में भी उन्होंने हंगामा किया. इनके साथ भावी प्रत्याशी अर्जुन कुमार, भाजपा नेता मुन्ना सोनी, गुड्डू सिंह, मनोज कुमार, उदय सिंह, लड्डू सिंह, राजेश कुमार गुप्ता, ब्रजेश कुमार सिंह, राजेश शर्मा आदि शामिल थे.
वहीं एसडीओ संजीव कुमार ने बताया कि जिस वार्ड में मतदाताओं का नाम काटा गया है, वह मतदाता अपना मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए सहायक निर्वाची सह बीडीओ के पास 28 फरवरी तक दावा आपत्ति कर सकते हैं. बीडीओ ने बताया कि मतदाताओं से दावा आपत्ति लेकर निष्पादन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि 292 दावा आपत्ति का आवेदन आया है और छह मतदाताओं ने नाम सुधार करने के लिए आवेदन दिया है. उन्होंने बताया कि 53 मतदाताओं का नाम विलोपन करने के लिए आवेदन आया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement