पटना : राज्य में नगरपालिका आम निर्वाचन की तैयारी शुरू हो गयी है. अप्रैल में अधिसूचना जारी होने की संभावना हैं. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 140 नगरपालिकाओं में मतदान मई में कराया जाना है. आयोग एक ही चरण में सभी नगरपालिकाओं के लिए मतदान करायेगा. मतदान इवीएम के द्वारा कराया जायेगा. मई, 2017 में होनेवाले चुनाव में करीब 13 हजार से अधिक प्रत्याशियों के मैदान में होने की संभावना है. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 12 नगर निगमों, 87
नगर परिषदों और 87 नगर पंचायतों में आरक्षण की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. 12 नगर निगमों में 589 वार्ड हैं. इसी तरह से 87 नगर परिषदों में कुल 1372 वार्ड, जबकि 87 नगर पंचायतों में 1372 वार्ड शामिल हैं. राज्य की सभी नगरपालिकाओं में कुल 3193 वार्ड हैं. राज्य निर्वाचन आयोग सूत्रों का कहना है कि नगरपालिका आम निर्वाचन 2012 में नाम वापसी के बाद मैदान में कुल प्रत्याशियों की संख्या 11173 रह गयी थी. इस बार के चुनाव में समाज सेवा करनेवाले लोगों ने सभी वार्डों में बैनर और होर्डिंग के माध्यम से जनता से अपील जारी कर दी है. पिछले चुनाव में औसतन प्रति वार्ड प्रत्याशियों की संख्या चार थी. इस बार इनकी संख्या में वृद्धि की उम्मीद है.