22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में लागू होगा सीचेवाल ट्रीटमेंट प्लांट

मुख्यमंत्री ने संत के गांव में प्लांट का जायजा लिया, कहा पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि पानी के क्षेत्र में काम करनेवाले विश्व विख्यात संत बलबीर सिंह सीचेवाल द्वारा सुलतानपुर के सीचेवाल गांव में लगे ट्रीटमेंट प्लांट को बिहार में भी लागू किया जायेगा. रविवार को एक दिवसीय दौर पर पंजाब […]

मुख्यमंत्री ने संत के गांव में प्लांट का जायजा लिया, कहा

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि पानी के क्षेत्र में काम करनेवाले विश्व विख्यात संत बलबीर सिंह सीचेवाल द्वारा सुलतानपुर के सीचेवाल गांव में लगे ट्रीटमेंट प्लांट को बिहार में भी लागू किया जायेगा. रविवार को एक दिवसीय दौर पर पंजाब आये मुख्यमंत्री ने सुलतानपुर आकर बलबीर सिंह की कुटिया पर गये और उनके वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का जायजा लिया. नीतीश कुमार ने स्थानीय रेलवे स्टेशन पर बने कम खर्च वाले ट्रीटमेंट प्लांट का भी निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि बिहार में जल सरंक्षण तथा प्रदूषित जल को स्वच्छ बनाने के लिए देसी तकनीक का प्रयाेग किया जायेगा. उन्होंने वेईं नदी को प्रदूषणमुक्त
करने के लिए संत बलबीर सिंह सीचेवाल की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि राजधानी पटना तथा इसके ज्यादातर गांव गंगा के तटों पर स्थित हैं. केंद्र सरकार की ओर से इसको स्वच्छ करने के लिए संत बाबा बलबीर सिंह सीचेवाल को जिम्मेवारी सौंपे जाने पर उन्हें बधाई दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि वह श्री गुरु नानक देव जी की चरण स्पर्श धरा एवं गुरु वाणी के उद्गम स्थल सुलतकपुर लोधी में नतमस्तक हो कर स्वयं को
गौरवान्वित अनुभव कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के नेतृत्व में सिंचाई विभाग द्वारा जल संरक्षण के संबंध में व्यापक आकलन किया जायेगा. बाबा सीचेवाल की गाइडलाइन में बिहार में भी कम खर्चीली व सुलभ जल संरक्षण प्रणाली पर कार्य आरंभ किया जायेगा. मुख्यमंत्री ने गुरु नानक मल्टी मीडिया म्यूजियम में वरिष्ठ लेखक डाॅ आसा सिंह घुम्मण की पुस्तक दास्तान ए दस्तार का विमोचन भी किया. इस मौके पर संत बलबीर सिंह सीचेवाल द्वारा मुख्यमंत्री को सिरोपा और स्मृति चि‰ह्न भेंट कर सम्मानित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें