कवायद. पायलट प्रोजेक्ट के तहत समिति का निर्णय
Advertisement
पटना व वैशाली की कॉपियों की जांच कंप्यूटर से होगी
कवायद. पायलट प्रोजेक्ट के तहत समिति का निर्णय पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पायलट प्रोजेक्ट के तहत कंप्यूटर पर इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिका की जांच करवाने का निर्णय लिया है. इसके तहत दो जिला पटना और वैशाली को चुना गया है. इन दाेनों जिलों की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच मैनुअल नहीं करवा कर कंप्यूटर […]
पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पायलट प्रोजेक्ट के तहत कंप्यूटर पर इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिका की जांच करवाने का निर्णय लिया है. इसके तहत दो जिला पटना और वैशाली को चुना गया है. इन दाेनों जिलों की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच मैनुअल नहीं करवा कर कंप्यूटर पर करवाया जायेगा. समिति से मिली जानकारी के अनुसार इंटर और मैट्रिक 2016 के कंपार्टमेंटल परीक्षा के उत्तर पुस्तिका की जांच कंप्यूटर पर करवायी गयी थी.
उसी को देखते हुए समिति ने अभी सिर्फ दो जिलों में कंप्यूटर पर मूल्यांकन करवाने का निर्णय लिया है. ऐसे में पटना के 68 हजार परीक्षार्थियों की साढ़े पांच लाख उत्तर पुस्तिकाओं और वैशाली के 57 हजार परीक्षार्थियों की साढ़े तीन लाख उत्तर पुस्तिकाओं की जांच कंप्यूटर पर ही की जायेगी. समिति की तरफ से उन शिक्षकों से संपर्क किया जा रहा है जो कंप्यूटर पर उत्तर पुस्तिका की जांच करने के इच्छुक होंगे. कंप्यूटर पर जांच के लिए काफी संख्या में शिक्षकों को लगाया जायेगा.
सर्वर से उत्तर पुस्तिका की साॅफ्ट कॉपी भेजी जायेगी केंद्रों पर : जिन उत्तर पुस्तिका की जांच कंप्यूटर पर होगी, उस उत्तर पुस्तिका को बार कोडिंग के बाद स्कैनिंग का काम किया जायेगा. उत्तर पुस्तिका की स्कैनिंग करने के बाद उसकी सॉफ्ट कॉपी को सर्वर में डाला जायेगा. सर्वर से उत्तर पुस्तिका की सॉफ्ट कॉपी को मूल्यांकन केंद्र पर कंप्यूटर में भेजा जायेगा. इसके अलावा प्रदेश भर के मूल्यांकन में मैनुअल ही उत्तर पुस्तिका की जांच करवायी जायेगी.
होली से पहले भी शुरू हो सकता है मूल्यांकन : परीक्षा समाप्त होने के साथ उत्तर पुस्तिका की बार कोडिंग भी शुरू कर दिया गया है. लगभग 15 जिलों में बार कोडिंग का काम शुरू हो चुका है. समिति के अनुसार तीन और चार मार्च तक बार कोडिंग का काम समाप्त हो जायेगा. इसके बाद मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. समिति सूत्रों की मानें तो होली के पहले भी मूल्यांकन शुरू हो सकता है. ज्ञात हो कि होली 13 मार्च को है.
पटना और वैशाली में इंटरमीडिएट की सभी विषयों की उत्तर पुस्तिका को कंप्यूटर पर जांची जायेगी. इसके लिए समिति की ओर से तैयारी की जा रही है. बाकी सभी जिलों में मैनुअल जांच होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement