पटना : इंटर के बाद अब मैट्रिक के परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड की परेशानी शुरू हो गयी है. स्कूल में कंप्यूटर व्यवस्था नहीं होने से साइबर कैफे से एडमिट कार्ड निकाला जा रहा है. साइबर कैफे से एडमिट कार्ड निकालने पर संबंधित परीक्षार्थी से 200 रुपये तक पैसे वसूले जा रहे है. इसकी लिखित शिकायत बिहार प्रदेश माध्यमिक शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ की ओर से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को किया गया है. महासंघ के प्रांतीय संयोजक राजकिशोर प्रसाद साधु ने
बताया कि पंजीयन रसीद के साथ एडमिट कार्ड निकाला जा रहा है. इसको लेकर हर परीक्षार्थियों से सौ से लेकर दो सौ रुपये तक पैसे वसूला जा रहा है. इससे परीक्षार्थियों को काफी परेशानी हो रही है. समिति को ऑफ लाइन भी एडमिट कार्ड उपलब्ध करवाना चाहिए था. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इसका खामियाजा परीक्षार्थियों को भुगतना पड़ रहा है.